काठी कबाब विथ रुमाली रोटी (Kathi kabab with rumali roti recipe in hindi)

Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. सब्जी के लिए सामग्री
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 3शिमला मिर्च (चोकोर टुकड़ो में कटी)
  4. 1 कटोरीन्यूट्री सोयाबीन की बढ़ी (छोटी वाली)
  5. 1 कटोरीसोयाबीन का चूरा
  6. 6-7चाप के टुकड़े
  7. 2-3 चम्मचमटर के दाने उबले हुए
  8. 6 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 2 चम्मचबेसन
  10. 2 चम्मचताज़ी क्रीम
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचचाप मसाला
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  18. 4 बड़े चम्मचऑयल
  19. 2प्याज बारीक कटी
  20. 1 चम्मचलहँसुन अदरक का पेस्ट
  21. 3बड़े टमाटर कद्दूकस किये
  22. 1साबुत लाल मिर्च
  23. 1 चम्मचजीरा
  24. 1 चुटकीहींग
  25. 2तेज पत्ते
  26. 1इलायची
  27. 4छोटी इलायची
  28. 1 मुट्ठीहरा धनिया पत्ती
  29. रुमाली रोटी के लिए सामग्री
  30. 500 ग्राममैदा
  31. स्वाद अनुसारनमक
  32. 1 गिलास दूध
  33. जरूरत के अनुसार पानी
  34. 2 चम्मचऑयल या घी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चाप को तल कर टुकड़ो में काट ले। सोयाबीन के चूरे को ओर सोयाबीन की बढ़ी को कड़ाई में 2 चम्मच ऑयल डालकर 5 मिनट भून लें।

  2. 2

    एक बर्तन में कॉर्न फ्लोर,बेसन,नमक,मिर्च,डालकर मिक्स करें और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करे । घोल में पनीर के टुकड़ो को और शिमला मिर्च को घोल में लपेट कर ऑयल में डालकर तल ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई में ऑयल डालकर उसमे हींग, जीरा,कड़काये और खड़े मसाले डाले और 10 सेकंड भुने । लहँसुन अदरक का पेस्ट डाल कर हल्का भुने फीर काटी हुई प्याज़ डाले ओर सुन्हेरा होने तक भूने।

  4. 4

    टमाटर डाले ओर गरम मसाला को छोड़कर सारे सूखे मसाले डाले और मसाले के तेल छोड़ने तक भूने।

  5. 5

    मसाला भून जाए उसमे पनीर,चाप,मटर सोयाबीन का चूरा,ओर सोयाबीन की बढ़ी डालकर 5 मिनट मसाले में भुने । मसाले में 2 कप गर्म पानी डालें और ढक दे। सब्जी के पकने पर गैस बंद करदे ओर क्रीम डाले गरम मसाला पाउडर डालें और गैर धनिया डालकर परोसे।

  6. 6

    रुमाली रोटी के लिए मैदा में नमक और घी डालकर आटे को अच्छे से मसलेंगे और दूध से आटा लगाएंगे जरूरत पड़े तो पानी का इस्तेमाल कर सकते है।

  7. 7

    आटा न ज्यादा पतला ओर न ज्यादा सख्त हो। आटे को 1 घन्टे के लिए रेस्ट पर रखेंगे।

  8. 8
  9. 9

    एक घन्टे बाद आटे का एक पेड़ा बनाये ओर सूखा मैदा लेकर रोटी को एकदम पतला बेले । सूखा मैदा लगाकर रोटी को पतला करे। और एक भारी पतीले को उल्टा करके गैस पर रखें और रोटी को उसपर रखे और पलट पलट के सेंके ओर गर्म गर्म काठी कबाब से परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
पर
New Delhi
happiness is homemadeinstagram- @ektarajput57 ( @cookwithekta )
और पढ़ें

Similar Recipes