तिरंगा फ्राइड राइस (Tiranga fried rice recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरीपकाया हुआ चावल
  2. 1 चुटकीग्रीन फूड कलर
  3. 1 चुटकीऑरेंज फूड कलर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 3 चम्मचसफोला ऑयल
  6. 2प्याज
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचसाबुत जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज, मिर्च को बारीक काट के रखे /

  2. 2

    अब कड़ाई गरम कर 1चम्मच सफोला तेल डाले थोड़ी सी कटी हुई प्याज, मिर्च, जीरा डाले और भुने प्याज़ भुना जाए फिर नमक डाल कर 1कटोरी भात डालिये और धीमी आंच पे पकाइये सादा भात और पक जाने पर किसी बरतन में डाल लीजिये /

  3. 3

    अब फिर से कड़ाई गरम कर तेल डाले फिर प्याज़ मिर्च जीरा डाल कर भुने और नमक, 1चुटकी हरा रंग डाले और फिर पकाया हुआ चावल डाले और अच्छे से भून कर निकाल ले

  4. 4

    फिर एक और बार कढ़ाई गरम कर वैसे ही सारी सामग्री डाले सिर्फ हरे rang की जगह नारंगी कर दें /अब इसे तिरंगा या कोई भी डिजाइन में सजाले तैयार है आपका तिरंगा फ्राई राइस happy Independence Day

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes