धनिया पंजीरी (Dhaniya Panjiri recipe in Hindi)

Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470

#auguststar
#kt
जन्माष्टमीको हम भगवानको भोग लगाने के लिए तरह तरह की पंजीरी बनाई जाती he जिसमे धनिया पंजीरी बहुत ही अच्छी लगती हे ..

धनिया पंजीरी (Dhaniya Panjiri recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
जन्माष्टमीको हम भगवानको भोग लगाने के लिए तरह तरह की पंजीरी बनाई जाती he जिसमे धनिया पंजीरी बहुत ही अच्छी लगती हे ..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
6 सर्विंग
  1. 1 चम्मच घी
  2. 5बादाम
  3. 8काजू
  4. 5पिस्ता
  5. 2 बड़ी चम्मच मखाना
  6. 1/4 कपकसा हुवा सूखा नारियेल
  7. 1 बड़ी चम्मच सौंफ
  8. 1 बड़ी चम्मच पोपीसीड
  9. 1/2 कपधनिया पाउडर
  10. 1/2 कपमिश्री पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार गार्निश के लिए सूखे गुलाब की पंखुड़ी
  12. आवश्यकतानुसार सूखे नारियल की स्लाइस और मखाना

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    एक पेन को लो फ्लेम पर गरम करे उसमे घी डाले उसमे बादाम काजू और पिस्ता को क्रिस्पी होने तक भून ले काजू बादाम और पिस्ता अच्छी तरहसे भून जाये उसे एक बावल में निकाल लो

  2. 2

    उसी पेन में मखाना को भी क्रिस्पी होने तक भून लो और बावल में निकाल लो

  3. 3

    उसी पेन में कसा हुवा नारियल को भी गुलाबी होने तक भून लो और एक बड़े बावल में निकाल लो
    उसी गर्म पेन में सौंफ और पॉपी सीड को भून लो अच्छी तरहसे भून जाये उसमे धनिया पाउडर डाले और चलते हुवे 2 मिनिट के लिए भून ले और नारियल वाले बावल में निकाल ले और थोड़ा ठंडा होने दे

  4. 4

    काजू बादाम और पिस्ता को दरदरा दस्ते से पीस ले
    उसी तरहसे मखाने को भी दरदरा पीस ले और धनिया के साथ मिक्स कर ले

  5. 5

    काजू बादाम पिस्ता मखाना सौंफ पोपी सीड नारियल धनिया को अच्छी तरहसे मिक्स कर ले इसमे पीसी हुई मिश्री डालें और अच्छी तरहसे मिक्स करे.. तैयार हे धनिया पंजीरी गार्निश के लिए सूखे गुलाबकी पंखुड़ी और मखाना और नारियल की स्लाइस से गार्निश कर भगवान कृष्णा को भोग लगाए...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470
पर

Similar Recipes