ढाबा स्टाइल दम अरबी की सब्जी

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
4-5 लोगों के
  1. 500 ग्रामअरबी उबली हुई
  2. 2बड़े प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर कद्दूकस किया हुआ
  4. 1गांट लहसुन कद्दूकस किया हुआ
  5. 2 बड़े चम्मचदही
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचधनियां पाउडर
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचएक
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 4 बड़े चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    उबली हुई अरबी को छिल कर गरम ऑयल में गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  2. 2

    अब बचे ऑयल में अजवाइन और हींग डाले।fr प्याज़ डाल कर भूनें बाद में लहसुन डाले भुने। फिर हल्दी मिर्च धनियां डाल कर भुने

  3. 3

    फिर टमाटर और नमक डाल कर भुने।ऑयल अलग होने पर दही डाले लगातार चलाती रहे मसाला भून जाए तब अरबी डाले और मिक्स करे

  4. 4

    अब कसूरी मेथी और गरम मसाला डाले मिक्स करे। दो मिनट भुने फिर एक कप पानी डालकर उबाल आने दे गेस धीमी करके ढक्कन लगाकर ५ मिनट तक पकाएं

  5. 5

    रोटी चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes