पायेश (payesh recipe in Hindi)

Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590

#ebook2020
#state4
#auguststar
#30
यह पश्चिम बंगाल की एक स्वीट डिश है। यह स्वीट डिश पश्चिम बंगाल में हर त्यौहार में बनाई जाती है। तेजपत्ता और ड्राई फ्रूट डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। यह एक प्रकार की चावल की खीर है जिसमें हम ने छोटे चावल का प्रयोग किया है।

पायेश (payesh recipe in Hindi)

#ebook2020
#state4
#auguststar
#30
यह पश्चिम बंगाल की एक स्वीट डिश है। यह स्वीट डिश पश्चिम बंगाल में हर त्यौहार में बनाई जाती है। तेजपत्ता और ड्राई फ्रूट डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। यह एक प्रकार की चावल की खीर है जिसमें हम ने छोटे चावल का प्रयोग किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोदूध
  2. 1 (1/4 कप)छोटे चावल
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/2 कटोरी शक्कर
  5. 2तेजपत्ता
  6. आवश्यकतानुसारकाजू,बादाम ,किशमिश और गुलाब की पत्तियां सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धोले । फिर इसमें घी डालकर अच्छी तरह से मिला ले । इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दे।

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में दूध को उबालने रख देंगे ।दूध उबालने के बाद इसमें चावल डाल देगे और अच्छी तरह से हिला लेगे।एक कढ़ाई में घी गर्म करके तेजपत्ता और सब ड्राई फ्रूट हल्का सुनहरा होने तक तल लेगे।

  3. 3

    आप यह सब तली हुई सामग्री उबलते हुए दूध में डाल देंगे और चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से लगातार हिलाते रहेगे।ताकि दूध बर्तन में ना लगे ।जब दूध उबल कर आधा हो जाए और चावल पक जाए तब शक्कर डाल देंगे और 5 मिनट तक उबलने देगे।

  4. 4

    यह तैयार है हमारा पायेश खाने के लिए। इसे हम ठंडा या गर्म दोनों भी सर्व कर सकते हैं । ड्राई फ्रूट और तेजपत्ता के प्रयोग से यह और भी स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590
पर

Similar Recipes