पॉकेट पिज़्ज़ा (Pocket Pizza recipe in Hindi)

saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
बिलासपुर छत्तीसगढ़

यह मेरी खुद की अपनी रेसिपी है। पिज़्ज़ा बेस बच जाता है और टौपिंग्स के लिए कुछ बेहतर मौजूद नहीं है या वही पिज़्ज़ा दोबारा खाने की इच्छा नहीं है तो यह एक इनोवेटिव और टेस्टी औपशन है।

पॉकेट पिज़्ज़ा (Pocket Pizza recipe in Hindi)

यह मेरी खुद की अपनी रेसिपी है। पिज़्ज़ा बेस बच जाता है और टौपिंग्स के लिए कुछ बेहतर मौजूद नहीं है या वही पिज़्ज़ा दोबारा खाने की इच्छा नहीं है तो यह एक इनोवेटिव और टेस्टी औपशन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1पिज़्ज़ा बेस
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1छोटा-सा पत्तागोभी का तुकडा
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. आवश्यकतानुसार सॉस
  7. स्वादानुसारमेयोनीज (औपशनल)
  8. आवश्यकतानुसारमोजरेला चीज़
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारओरिगैनो
  11. 2 छोटे चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को धोकर बारीक काट लें।

  2. 2

    एक पैन में एक चम्मच मक्खन डाले और फिर सभी सब्जियों को नमक डालकर कच्चा पन निकलने तक पकाएं।

  3. 3

    फिर उसमें अपनी पसंद के सॉस डाले । मैंने रेड चिली सॉस ग्रीन चिली सॉस और टोमाटोकेच अप के अलावा मेयोनीज एक चम्मच मिक्स की हुं। ओरिगैनो मिलाकर। बर्नर से उतारकर गैस बंद कर दें।

  4. 4

    अब पिज़्ज़ा बेस को चार हिस्सों में बांट लें। और बीच से चीरा लगाकर तैयार की हुई स्टफिंग को चित्र के अनुसार भरे। लास्ट में तैयार पौकैट्स के उपर बटर लगाए और ओरिगैनो छिड़क दें।

  5. 5

    चारों में स्टफिंग होने के बाद प्रि हिटेड मायक्रोवेव में कंवेक्शन मोड़ पर 12-15 मिनट के लिए 180० पर बेक करें। 5-6 मिनट बाद बीच में एक बार सारे पौकेट्स को पलटा दे। दोनों साइड से क्रिस्पी होने के बाद निकाल लें। और केच अप लगाकर अच्छी अपने तरीके से प्लेटिंग करके सर्व करें।

  6. 6

    टिप- सॉस और स्टफिंग अपनी पसंद का उपयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
पर
बिलासपुर छत्तीसगढ़

Similar Recipes