चावल की खीर(chawal ki kheer)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#auguststar
#time
खीर_ हमारे देश का एक ऐसा व्यंजन है जो सर्व प्रचलित और सर्वप्रिय है। चाहे त्यौहार हो, पूजा हो या फिर कोई अन्य विशेष अवसर ,घर में खीर बनना तो निश्चित ही है।खीर विभिन्न रूपों में बनाई जाती है लेकिन इसका हर रूप स्वाद की एक नई तरंग लेकर आता है इसलिए ही तो खीर सबकी पसंदीदा होती है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 45मि
5-6 लोग
  1. 2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 50 ग्रामचावल
  3. 2 चम्मचदेशी घी
  4. आवश्यकतानुसारकटी हुई मेवा
  5. आवश्यकतानुसारइलायची व केसर के धागे
  6. 200 ग्रामचीनी (स्वादानुसार)

कुकिंग निर्देश

1घंटा 45मि
  1. 1

    चावलों को अच्छी तरह धो लें।

  2. 2

    पैन में एक चम्मच घी डालकर गर्म करें और चावल को 2-3 मिनट मध्यम आंच पर भून लें।

  3. 3

    एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबालें और उबाल आने पर चावल दूध में मिला दें।

  4. 4

    आंच धीमी कर दे और खीर को धीरे-धीरे पकने दें बीच-बीच में चलाते जरूर रहे जिससे तले में लगे ना।

  5. 5

    जब दूध आधे से भी कम हो जाए तब उसमें चीनी मिलाएं।

  6. 6

    इसके बाद फिर आंच धीमी कर दें और खीर को पकने दें बस बीच-बीच में चलाने का ध्यान जरूर रखें।

  7. 7

    खीर पक जाने पर हल्के गुलाबी रंग की हो जाएगी। (आप अपनी इच्छा अनुसार खीर को गाढ़ा या पतला रख सकते हैं) इसके बाद गैस बंद कर दें।

  8. 8

    मेवा को देसी घी में हल्का सुनहरा होने तक तल लें।

  9. 9

    खीर में मेवा, इलायची पाउडर व केसर डालकर अपने स्वादानुसार ठंडा या गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes