मूली की भाजी बेसन की सब्जी (muli ki bhaji besan ki sabzi recipe in Hindi)

Sonam Malviya
Sonam Malviya @cook_24109780

#auguststar
#time
मूली की भाजी (पत्ते) और बेसन की स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी जो बनाने में सिंपल और कम सामग्री में बनती हैं. आपको बहुत पसंद आएगी धन्यवाद.

मूली की भाजी बेसन की सब्जी (muli ki bhaji besan ki sabzi recipe in Hindi)

#auguststar
#time
मूली की भाजी (पत्ते) और बेसन की स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी जो बनाने में सिंपल और कम सामग्री में बनती हैं. आपको बहुत पसंद आएगी धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1बड़ा कप मूली की भाजी (पत्ते) बारीक कटे हुई
  2. 1 कपचने का बेसन
  3. 2टमाटर कटे हुए
  4. 8-10लहसुन की कलियां कटी हुई
  5. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  6. 2 चम्मचहरी धनिया की पत्ती बारीक कटी
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 4 चम्मचतेल
  12. स्वादनुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    देखिए ये है मूली जिसके साथ जो हरे पत्ते (भाजी) है आज हम उनकी रेसिपी बना रहें है.

  2. 2

    सबसे पहले मूली के पत्तों को अच्छे से धोकर बारीक काट लें. टमाटर, लहसुन और हरी मिर्ची भी काट लें. साथ ही अन्य सामग्री भी तैयार करलें.

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें लहसुन, हींग और जीरा डालकर सुनहरा कर लें.

  4. 4

    अब मूली की कटी हुयी भाजी (पत्ते), टमाटर, हरी मिर्ची, नमक, हल्दी और मिर्ची पाउडर डाले. और सारी सामग्री को अच्छे से भूनकर 10 मिनट मध्यम आंच पर ढ़ाककर पका लें.

  5. 5

    अब इसमें बेसन डालकर मिला दें. और 10 मिनट तक ढ़ाककर धीमी आंच पर पकाये. बीच में भाजी को चम्मच से 1बार चलना हैं. भाजी से जो पानी निकलेगा बेसन उसमें पक जायेगा. पर आपको पानी की जरुरत लगे तो 2-4 चम्मच पानी बेसन पर छिड़क कर अच्छे से मिला लें सकते हैं. साथ ही बेसन कम या ज्यादा भी डाल सकते हैं.

  6. 6

    अब सब्जी पक जाने के बाद तेज आंच में हल्का सा भूनकर निकल लें. तैयार हैं आपकी स्वादिष्ट और पौष्टिक मूली की भाजी बेसन की सब्जी जिसे आप रोटी, पूरी, नान और परांठे के साथ खा सकते हैं. धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonam Malviya
Sonam Malviya @cook_24109780
पर

Similar Recipes