मूली प्याज़ की चटपटी सब्जी (mooli pyaz ki chatpati sabzi recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#2022
#Wk7
#muli

सर्दियों का मौसम और मूली के पत्तेवाली सब्जी ना बने, हो ही नहीं सकता. किंतु कभी मूली के पत्ते की सब्जी खाने का बहुत मन है.. और पत्तेदार मूली की मात्रा बहुत कम है, सो मन को मारने की जरूरत नहीं है ... ऐसे समय सब्जी में प्याज़ की मात्रा बढ़ाकर भी यह स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं.

जब कभी हम मूली घर लाते हैं,मूली को सलाद के तौर पर यूज कर लेते हैं और पत्ते कम होने की वजह से कई लौंग पत्तों को निकाल कर फेंक देते हैं... ऐसे समय आप यह पत्तेदार मूली और प्याज़ की सब्जी बना सकते हैं.
यह सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है. साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होती है

हमें अपने भोजन में रेशेदार हरी सब्जियों का समावेश करना बहुत जरूरी है.. पत्तेवाली मूली इसका बहुत अच्छा ऑप्शन है..मूली  के पत्ते विटामिन ए, विटामिन बी, सी के साथ ही क्लोरीन, फास्फोरस, सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें फाइबर बहुत मात्रा में होता है, जिसकी वजह से आपके पेट के लिए काफी लाभदायक होते हैं.. कब्ज की प्रॉब्लम में बहुत राहत देता है.
मूली  के पत्तों का प्रयोग करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और थकान भी महसूस नहीं होती.

मूली प्याज़ की चटपटी सब्जी (mooli pyaz ki chatpati sabzi recipe in Hindi)

#2022
#Wk7
#muli

सर्दियों का मौसम और मूली के पत्तेवाली सब्जी ना बने, हो ही नहीं सकता. किंतु कभी मूली के पत्ते की सब्जी खाने का बहुत मन है.. और पत्तेदार मूली की मात्रा बहुत कम है, सो मन को मारने की जरूरत नहीं है ... ऐसे समय सब्जी में प्याज़ की मात्रा बढ़ाकर भी यह स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं.

जब कभी हम मूली घर लाते हैं,मूली को सलाद के तौर पर यूज कर लेते हैं और पत्ते कम होने की वजह से कई लौंग पत्तों को निकाल कर फेंक देते हैं... ऐसे समय आप यह पत्तेदार मूली और प्याज़ की सब्जी बना सकते हैं.
यह सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है. साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होती है

हमें अपने भोजन में रेशेदार हरी सब्जियों का समावेश करना बहुत जरूरी है.. पत्तेवाली मूली इसका बहुत अच्छा ऑप्शन है..मूली  के पत्ते विटामिन ए, विटामिन बी, सी के साथ ही क्लोरीन, फास्फोरस, सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें फाइबर बहुत मात्रा में होता है, जिसकी वजह से आपके पेट के लिए काफी लाभदायक होते हैं.. कब्ज की प्रॉब्लम में बहुत राहत देता है.
मूली  के पत्तों का प्रयोग करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और थकान भी महसूस नहीं होती.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2लोग
  1. 1जुड़ी पत्तेदार मूली
  2. 2-3प्याज़ पतले लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 4-5हरी मिर्च या ताजी लाल मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 5-6लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पत्तेदार मूली प्याज़ की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मूली के पत्तों को साफ करके मोटी मोटी डंठलें निकाल दें. पत्तों को साफ पानी में अच्छी तरह 2 बार धो लें. धुले हुए पत्तों को चलनी में रखें ताकि इनका पानी निकल जाए.

  2. 2

    अब मूली के पत्तों को बारीक काट लें. प्याज को लंबे लच्छेदार टुकड़ों में लें.साथ ही हरी मिर्च और लहसुन को बारीक टुकड़ों में काट लें.

  3. 3

    कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गर्म होने दें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हींग, जीरा डालकर तड़काएं. फिर बारीक कटी हुई लहसुन डालकर भूनें. अब बारीक कटी हुई हरी या ताजी लाल मिर्च व बारीक लंबे कटे हुए 2 से 3 प्याज़ डालकर चलाएं. साथ ही हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाये.

  4. 4

    जब प्याज़ हल्का सुनहरा भून जाए तो इसमें मूली के कटे हुए पत्ते डाल दें.व स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. 2 मिनट ढककर पकाएं.

  5. 5

    अब ढक्कन खोल कर तेज आंच पर सब्ज़ी को 1 मिनट भूने. सब्जी अच्छे से भून जाने पर गैस बंद कर दें.

  6. 6

    गरमा गरम ताजे मूली के पत्ते व प्याज़ की सब्जी बनकर तैयार हैं.

  7. 7

    यह सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है. प्याज की मात्रा ज्यादा होने से सब्जी में हल्की मिठास आजाती है जिससे सब्ज़ी का स्वाद दुगना हो जाता है.

  8. 8
  9. 9

    इस सब्जी को दाल,चावल,पराठे,रोटी व चपाती के साथ सर्व कर  खाने का आनंद ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

कमैंट्स (11)

Similar Recipes