गुलाब सोया चाप बिरियानी

Ganesh Singh
Ganesh Singh @cook_25890101
U. K

बिरियानी को पंसद करने वालो के लिए ऐसी ही रैसिपी लेकर आया हूँ

Read more
Edit recipe
See report
Share

Ingredients

30 मिनट
2 servings
  1. 150सोया चाप
  2. 100ग्राम घी
  3. 3,4बूंद गुलाब जल
  4. 6,8सूखे गुलाब के पत्ते
  5. 50ग्राम दूध
  6. 40ग्राम बारिक कटा धनिया
  7. 40ग्राम बारिक कटा पुदीना
  8. 20ग्राम अदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 2बडा साईज प्याज
  10. 10ग्राम धनिया पाउडर
  11. 5ग्राम हलदी पाउडर
  12. 10ग्राम लाल मिरची पाउडर
  13. 2,3तेज पत्ता
  14. 2,3बड़ी ईलाईची
  15. 2,3छोटी ईलाईची
  16. 1छोटा पीस दाल चीनी
  17. 2,3लौंग
  18. 150ग्राम बासमती चावल
  19. 100ग्राम तेल
  20. 1लीटर पानी

Cooking Instructions

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिरियानी बनाने के लिए चावल को धोकर पानी में 15,20 मिनट के लिए भिगोकर रखे,

  2. 2

    अब 2 प्याज को छिल ले और बारिक बारिक सलाईस काट ले, और अब एक कडाई में तेल डालकर तेल गरम होने पर 1 प्याज को फ्ई करले जब तक की प्याज ब्उन हो जाए तो उसे छान लेंगे,

  3. 3

    अब एक मोटे पतेले मे बिरियानी को बनाने के लिए सबसे पहले घी डाले,और अब घी गरम होने पर उसमे सभी गरम साबुत मसाला डाले, अब प्याज डाले, 1,2मिनट तक पकाये,

  4. 4

    अब उसमे सोया चाप डाले और उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक मिरची, हलदी पाउडर धनिया पाउडर डाले और उसके बाद उसमें दही डाले 2,5 पकाने के बाद गैस बंद करे,

  5. 5

    अब एक दूसरे पतेले में गैस पर पानी गरम करेंगे, जब पानी उबलने लगे, तब उसमे चावल डाले और उसको थोड़ा सा किसी करछी की सहायता से हिलाये ताकि चावल चिपके न,

  6. 6

    अब उसमे दूध, नमक थोडा सा तेल डाले, और चावल को 75 % तक पकने के बाद, फिर छान लेंगे,

  7. 7

    अब चावल को सोया चाप यानी बिरियानी के मसाले के ऊपर फैला दे, और उसमे गुलाब जल, सूखे गुलाब के पत्ते, कटा धनिया, कटा पुदीना, और फ्ई प्याज डालकर उसको ढक्कन लगाकर, गैस पर तवा ले और उसके ऊपर बिरियानी का पतेला रख कर 12,15 मिनट के लिए पकने के लिए रखे,

  8. 8

    अब 5 मिनट के बाद आप देंखे आपकी गरमा गरम बिरियानी बनकर तैयार है आप इसे राईता या सालन के साथ परोस कर खा सकते हैं

Reactions

Edit recipe
See report
Share

Written by

Ganesh Singh
Ganesh Singh @cook_25890101
on
U. K
I love cooking and I like make new recipes
Read more

Similar Recipes