आलू वेज कबाब (Aloo veg kabab recipe in hindi)

Sheetal Johar
Sheetal Johar @cook_26037586
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२०
1 सर्विंग
  1. 2उबले हुए आलू
  2. 2गाजर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  3. 100 ग्रामफ्रेन्च बीन्स (टुकड़ों में कटा हुआ)
  4. 1प्याज (लंबाई में कटा हुआ)
  5. 50 ग्रामकाजू
  6. 100 ग्रामहरी मटर
  7. 5पुदीना पत्ते
  8. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1नींबू का टुकड़ा
  10. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  11. 1छोटी कटोरी कॉर्नफ्लोर
  12. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 1 कटोरी हरी चटनी
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 बड़ा चम्मचटोमाटोसॉस
  16. 2क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

१५-२०
  1. 1

    विधि
    गाजर और फ्रेंच बीन्स को धोकर काट लें और मीडियम आंच में एक पैन मटर के साथ एक सीटी में उबाल लें.
    सब्जियों के सॉफ्ट होने के बाद आंच बंद कर दें और एक बर्तन में छानकर निकाल लें.
    अब सभी सब्जियों को आलू और लाल मिर्च के साथ अच्छे से मैश कर लें.
    दोबारा मीडियम आंच में एक पैन में तेल डालकर गरम होने के लिए रखें.
    तेल के गरम होते ही प्याज़ को काटकर सुनहरा होने तक भूनें और इसे तैयार मसाले में मिला लें.
    काजू और पुदीना बारीक काटें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें.

  2. 2

    अब इसमें नींबू निचोड़कर चीनी और मसाला डालें और थोड़ा भूनकर आंच बंद कर दें.
    तैयार मिश्रण को ठंडाकर हाथों में लेकर कबाब का शेप दें. अब इन्हे कॉर्नफ्लोर में अच्छी तरह से लपेट लें.

  3. 3

    एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और कबाबों को सुनहरा होने तक तलें.
    तैयार हैं आलू के कबाब. हरी चटनी, सॉस और कद्दूकस चीज़ के साथ गार्निश कर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Johar
Sheetal Johar @cook_26037586
पर

Similar Recipes