आलू समोसा (Aloo Samosa recipe in Hindi)

Neha Khanna
Neha Khanna @cook_25762881

जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक चाय के साथ खाएंगे शालू
#Sep
#aloo

आलू समोसा (Aloo Samosa recipe in Hindi)

जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक चाय के साथ खाएंगे शालू
#Sep
#aloo

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
तीन लोग
  1. 3-4उबले हुए आलू
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. आवश्यकतानुसार धनिया के दाने
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  8. आवश्यकतानुसार लाल मिर्च
  9. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  10. आवश्यकतानुसार बारीक कटे हुए काजू और किशमिश
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में तेल नमक और अजवाइन डालकर मिक्स कर लें तेल इतना डालना है कि मुट्ठी बनाने पर मुट्ठी बन जाए

  2. 2

    अब इसको गुनगुने पानी से सख्त पूरी से सख्त आटे में घुन दीजिए और आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिए

  3. 3

    एक कड़ाई में थोड़ा सा तेल लीजिए उसमें जीरा धनीया के दाने हरी मिच॔ अदरक डालकर घूम लीजिए अब आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल डाल दीजिए और नमक ललन पाल इमेज डाल कर अच्छे से 2 मिनट तक पत्ता ले

  4. 4

    मिशन को ठंडा होने तक रख दीजिए तब तक आटे की लोई बनाकर उसे गोलाकार में बेली जी लीजिए जितना पतला हो सके आप इसको आधा चाकू से काट दीजिए और सेमी सर्कल में पानी लगा कर कीप की तरह बना ले उस में आलू का मिश्रण भरें और दबाकर सील कर दें

  5. 5

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ा दीजिए और तेल को अच्छे से गर्म करने के जब तेल गरम हो जाए उसको मीडियम आज पढ़कर के एक-एक करके समोसा डाल दीजिए और मीडियम आंच पर ही डालें वरना मैदा या समोसे जल जाएंगे

  6. 6

    जितना आप मीडियम आज पर या धीमी आज तलेंगे समोसे उतने ही क्रिस्पी और बढ़िया बनेंगे

  7. 7

    आप इसको प्याज़ की चटनी ' हरी चटनी अपने मर्जी से के साथ सव्र करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Khanna
Neha Khanna @cook_25762881
पर

Similar Recipes