पोटली समोसा (potli samosa recipe in Hindi)

huda creation
huda creation @HudaRahman
Sultanpur

एक नए तरीके से बनाए समोसे गरमा गरम पोटली समोसे #queens

पोटली समोसा (potli samosa recipe in Hindi)

एक नए तरीके से बनाए समोसे गरमा गरम पोटली समोसे #queens

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 2आलू उबले हुए
  2. 1/4कप हरे मटर के दाने
  3. 1 1/2 इंच पनीर – का चौकोर टुकड़ा
  4. 4-5 काजू – (छोटे छोटे कटे हुए)
  5. 1 चम्मचटेबल स्पून किशमिश –
  6. 1 छोटी चम्मच अदरक की पेस्ट –
  7. 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/2छोटी चम्मच हल्दी का पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक स्वाद के लिए
  11. 1छोटी चम्मच चीनी
  12. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  13. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर – से आधी
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला – से आधा
  15. 2 चम्मचहरा धनियां – (बारीक कतरा हुआ)
  16. 2कप मैदा
  17. 1कप सरसों का तेल
  18. 1पेड़ हरा लहसुन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दोस्तों पोटली समोसा बनाने के लिए सबसे पहले आपकों 2 कप मैदा में एक चुटकी नमक मिलाए और 1/2 टेबल स्पून तेल या घी के साथ नर्म हाथों से गूंथना होगा.

  2. 2

    जिसके बाद गूंथे हुए आटे को कुछ देर के लिए कपड़े से ढककर रख दें.

  3. 3

    अब एक नॉन स्टिक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने के लिए रख दें. तेल के गर्म होने के बाद अब इसमें अदरक पेस्ट, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, चीनी, काजू और किशमिश को अच्छे से मिला कर 2 मिनट तक भूनें। फिर डालें हरे मटर, अच्छे से मिलायें और भूनें.

  4. 4

    गूंथे हुए आटे को उपयोग करने से पहले उसे हाथों से मसाला कर थोड़ा और चिकना करें. और आटे कि छोटी छोटी लोई बनाकर तैयार कर लीजिए.

  5. 5

    अब आटे से आप पोटली बनाएं, इसे गोल रहने दें नहीं तो इसे समोसे की पट्टी में बदल सकते हैं.

  6. 6

    इन बेली गई पट्टियों में तैयार की गई स्टफिंग भरें और इसी प्रकार बाकी के समोसे बना लें.

  7. 7

    एक कढ़ाई में जरूरत के मुताबिक तेल गरम करें और इसमें समोसों के गोल्डन ब्राउन और करारे होने तक तलें।

  8. 8

    हरे लहसुन की पत्तियों को तेल में डुबो दी जिससे वह मुलायम हो जाए

  9. 9

    और लहसुन पत्तियां को पोटली के बीच में बांधे

  10. 10

    जिससे पोटली और भी आकर्षित लगेगी

  11. 11

    गर्मागर्म परोसी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
huda creation
huda creation @HudaRahman
पर
Sultanpur
https://youtu.be/nsblAxj1jVE
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes