आलू समोसा (Aloo samosa recipe in Hindi)

Nikhil Gupta
Nikhil Gupta @cook_26246609
शेयर कीजिए

सामग्री

90 मिनट
8 समोसा
  1. आटा के लिए:
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 टी स्पूनटी स्पून अजवाइन
  4. 1/2 टी स्पूननमक
  5. 1/4 कपतेल
  6. 1/2 कपपानी
  7. भरावन के लिए:
  8. 2 टी स्पूनतेल
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1/2 टी स्पूनधनिया, कुचला हुआ
  11. 1/2 टी स्पूनसौंफ
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1 इंचअदरक, बारीक कटी हुई
  14. 1मिर्च, बारीक कटी हुई
  15. 1/2 कपमटर
  16. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1/4 टी स्पूनजीरा पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनअमचूर
  20. 3/4 टी स्पूननमक
  21. 1/4 टी स्पूनपिसी हुई काली मिर्च
  22. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  23. 5आलू, उबले और मसले हुए
  24. 5काजू, कटे हुए
  25. 2 किशमिश
  26. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया, बारीक कटा हुआ
  27. अन्य सामग्री:
  28. आवश्यकतानुसार पानी समोसा बंद करने के लिए,
  29. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

90 मिनट
  1. 1

    समोसे का आटा तैयार करना:
    एक बड़े कटोरे में 2 कप मैदा लें।अब इसमें ¼ टेबलस्पून अजवाइन, ½ टेबलस्पून नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
    अब ¼ कप तेल मिलाएं और मैदे को अच्छी तरह मसलकर मिक्स करें। 
    इसमें ½ कप पानी डालें और आटा गूँथना शुरू करें।
    आवश्यकतानुसार पानी डालते हुए सख्त आटा गूँथ लें।
    अब आटे को तेल लगाकर 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    समोसे का स्टफ़िंग तैयार करना:
    सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई में 2 टी स्पून तेल लें और 1 टी स्पून जीरा, ½ टी स्पून साबुत धनिया, ½ टी स्पून सौंफ और चुटकी भर हींग डालकर हल्का भूनें।
    इसके अलावा इसमें 1 इंच बारीक़ कटी हुई अदरक और 1 मिर्च डालें।

  3. 3

    अब इसमें ½ कप मटर डालें और 2 मिनट के लिए हल्का भूनें। इसके अलावा, ½ टी स्पून मिर्च पाउडर, ½ टी स्पून धनिया पाउडर, ¼ टी स्पून जीरा पाउडर, ½ टी स्पून अमचूर, ½ टी स्पून गरम मसाला, ¼ टी स्पून काली मिर्च और ¾ टी स्पून नमक डालें।
    अब धीमी आंच पर मसालों से खुशबू आने तक सेकें।
    फिर, इसमें 4 उबले और मसले हुए आलू मिलाएं। 

  4. 4

    मसालों के अच्छी तरह से मिलने तक मैश और मिक्स करते रहें।
    अब इसमें 5 काजू, 2 टेबलस्पून किशमिश और 2 टेबलस्पून धनिया मिलाएं।इसे अच्छी तरह से मिलाएं और समोसे का भरावन तैयार है। अब इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।

  5. 5

    समोसा को आकार देना, मोड़ना और भरना:

    20 मिनट के बाद, आटा फिर से थोड़ा सा गूँथ लें।
    अब एक गेंद के आकार का आटा लें और उस पर तेल लगाएं।
    आटे को अंडे या ओवल शेप में बेलें।
    अब इसे चाकू की मदद से ठीक बीच में से हॉरिजॉन्टली (आड़ा) दो बराबर भागों में काट लें।

  6. 6

    अब इस पर पानी लगाकर एक शंकु या कोन बनाएं। धीरे से दबाएं ताकि यह ठीक से सील हो जाए।

    अब इस कोन में 2 टेबल स्पून समोसे का स्टफिंग भरें।

    अब किनारों पर थोड़ा सा पानी लगाएं।

    अब इसे पीछे खींचकर एक प्लीट बनाएं। 
    अब इसे मजबूती से दबाकर सील (बंद) कर दें।

  7. 7

    समोसे को तलना:
    सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और समोसे को धीमी आंच पर डीप फ्राई करें। बीच-बीच में इन्हें हिलाते रहें, और कम से कम 15 मिनट के लिए धीमी आँच पर तलें।

    एक बार जब आलू समोसा सुनहरा और क्रिस्प हो जाए, तो इन्हें किचन पेपर पर निकाल लें।

  8. 8

    अंत में, हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ आलू समोसे का आनंद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikhil Gupta
Nikhil Gupta @cook_26246609
पर

Similar Recipes