बटरस्कॉच केक (butterscotch cake recipe in Hindi)

Rekha Gour
Rekha Gour @cook_26215622
ईन्दौर

#sks
#9
अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आएं है एगलेस बटरस्कॉच केक रेसिपी । जो बनाने में बेहद ही सरल है। आइए जानते हैं एगलेस बटरस्कॉच केक बनाने की विधि...

बटरस्कॉच केक (butterscotch cake recipe in Hindi)

#sks
#9
अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आएं है एगलेस बटरस्कॉच केक रेसिपी । जो बनाने में बेहद ही सरल है। आइए जानते हैं एगलेस बटरस्कॉच केक बनाने की विधि...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२घन्टे
  1. 1+1/2कप मैदा
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 कपबटर या तेल
  4. 3/4 कपशक्कर पिसी हुई
  5. 1 चम्मचबेकींग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकींग सोडा
  7. 2 चम्मचमील्क पाउडर
  8. 1/2 चम्मचबटरस्कॉच एसेंस
  9. 1 कपव्हिप्पिंग क्रीम
  10. 2 बूँद पिला फूड कलर
  11. 2 चम्मचबटरस्कॉच चंक्स
  12. 2 चम्मचबटरस्कॉच क्रश

कुकिंग निर्देश

२घन्टे
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल मे दही डाले अच्छे से मीक्स करे अब इसमे पाउडर शुगर तथा तेल डालके तब तक मीक्स करे जबतक तीनो चीजे अच्छे से मीक्स ना हो जाए अब एसेन्स मिलाते हुऐ अच्छे से मीक्स कर ले

  2. 2

    अब इस मीक्सर मे मैदा बेकींग पाउडर तथा बेकिंग सौडा मील्क पाउडर छानकर मीलाये और बैटर को अच्छे से मीक्स करे

  3. 3

    केक का बैटर तैयार है अब एक ६ ईंच का केक टीन ले उसपर बटर या घी लगाए और थोडा सा मैदा छीडके एक्स्ट्रा नीकाल दे! ईस टीन मे हमारा केक का बैटर डाले तथा पिुहीटेड कढ़ाई मे ३५ से ४० मीनीट बैक होने दे तथा ओवन मे १८०' पर ३५-४० मीनट बैक करे

  4. 4

    ४० मीनट बाद चाकू की मदद से चैक करे और कैक को ठण्डा हौने रख दे

  5. 5

    जबतक हमारा केक ठण्डा होगा हम क्रीम तैयार कर लेंगे सबसे पहले क्रीम वि्हीप कर लेंगे और बाऊल को उल्टा करके देखेगे अगर क्रीम निचे नही आ रही मतलब हमारी क्रीम अच्छे से वि्हिप हौ गयी है

  6. 6

    अब केक को २ या ३ लैयर मे कट कर लेंगे और केक स्टैंड पर रखैंगे ईसपै नोरमल पानी से अच्छे से सोक करना है फिर क्रीम लगायेंगे उसके उपर बटर स्कोच क्रश फैलाये फिर बटरस्कोच चन्क्स डाले इसी तरह तीनौ लेयर तैयार कर ले

  7. 7

    अब केक कौ अच्छे से फीनिशिंग देते हुये शेप बना ले और उपर अपने ईच्छा अनुसार डीजाइन बनाये मेने स्टार नोजल से फ्लौअर बनाये है

  8. 8

    इसके बाद स्पि्न्कल से डेकोरेशन कर लीजिए और एक घण्टा फि्ज मे रख दिजिए। तो हेना बटरस्कॉच घर मे बनाना बिल्कुल आसान

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Gour
Rekha Gour @cook_26215622
पर
ईन्दौर

Similar Recipes