वेज वनीला केक (veg vanilla cake recipe in Hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1 1/2 कपबारीक पीसी शक्कर
  4. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  5. 1 चम्मचमक्खन
  6. 3 1/2 कपव्हिप्पिंग क्रीम

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कटोरी ले मक्खन को पिघलाकर मैदा में मिलाये ।

  2. 2

    अब मैदा, पीसी हुई शक्कर, वानिला एसेस सारी सामग्री को एक साथ डालकर अच्छी तरह मिलायेंगे मक्खन के साथ ।

  3. 3

    इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाए हाथ की मदद से और एक मुलायम पेस्ट बनाये|

  4. 4

    अब मिश्रण तैयार है| अब हमें बेकिंग टिन में मिश्रण डाल दें । 35 मि. के बाद कुकर से निकल दें लेकिन याद रखे न तो कुकर में सिटी होनी चाहिए और न तो रबर । नमक की परत बना कर स्टेड पर रखे

  5. 5

    अब हमारा केक तैयार हैं ।अब हम इसे मनचाहा रूप देगे सबसे पहले माने उसे दो भागों में कट करेंगे

  6. 6

    अब हम इसपर ब्रश से शक्कर पानी लगा देंगे

  7. 7

    अब हम एक केक की परत लेकर उसपर क्रीम लगा देगे जो मैंने पहले से तैयार करके रखी थी ।

  8. 8

    अब दुसरी परत भी क्रीम लगा एक के ऊपर रख देगे ।

  9. 9

    अब पुरे केक को सजा देगे । क्रीम की सहायता से कोई भी कलर क्रीम में मिला कर मनचाहा रूप दे दे कर ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

Similar Recipes