कटोरी चाट (katori chaat recipe in Hindi)

Sunita Jindal
Sunita Jindal @cook_26231538

#9
#FFG
सबको पसंद आने वाली कटोरी चाट

कटोरी चाट (katori chaat recipe in Hindi)

#9
#FFG
सबको पसंद आने वाली कटोरी चाट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 2 चम्मचतेल,
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. आवश्यकतानुसारपानी, गूंधने के लिए
  6. आवश्यकतानुसारतेल, तलने के लिए
  7. 1 कपछोले / चना, उबला हुआ
  8. 1आलू उबला हुआ और चौकोर कटा हुआ
  9. 1/4 कपहरी चटनी
  10. 1 कपअंकुरित मूंग
  11. 1/2 कपइमली की चटनी
  12. 1 कपदही
  13. आवश्यकतानुसारकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, छिड़कने के लिए
  14. आवश्यकतानुसारजीरा पाउडर, छिड़कने के लिए
  15. 1प्याज, बारीक कटा
  16. 1टमाटर, बारीक कटा हुआ
  17. 1/2 कपसेव
  18. आवश्यकतानुसारचाट मसाला, छिड़कने के लिए
  19. आवश्यकतानुसारनमक छिड़कने के लिए
  20. आवश्यकतानुसारअनार के दाने सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े मिक्सिंग बाउल में 2 कप मैदा और ½ टीस्पून नमक लें। अच्छी तरह मिलाएं।इस के ऊपर 2 बड़े चम्मच गर्म तेल डालें।आवश्यकता अनुसार पानी डालें और गूंधें।आवश्यकतानुसार पानी डालकर मुलायम और नरम आटा तैयार करें।गेंद के आकर की लोई लेकर उसे चपटा करें।लोई पर ज़रूरत के हिसाब से आटा लपेटें और हल्का मोटा बेलें।तलते वक्त आटे को काँटे(फोर्क) से चुभाएं ताकि वे फूले नहीं।

  2. 2

    एक छोटी कटोरी या कप पर इसे लपेटें।कटोरी के बाहर के आटे को निकाल दें।
    इसे गर्म तेल में डीप फ्राई करें या 30 मिनट के लिए 180 डिग्री पर पहले से गरम ओवन में बेक करें।कटोरी के ऊपर तब तक तेल छिड़कें, जब तक उस पर से आटा अलग ना हो जाए।अब कटोरी के आकार के आटे को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

  3. 3

    इसमें 1 टीस्पून उबला हुआ चना, 1 टीस्पून उबला हुआ और चौकोर कटा हुआ आलू, 2 टीस्पून अंकुरित मूंग, ½ टीस्पून हरी चटनी, 1 टीस्पून इमली की चटनी और 1 टेबलस्पून दही मिलाएं।
    इस पर मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक भी छिड़कें।अब ऊपर से एक टेबलस्पून प्याज़ और टमाटर डालें।
    बड़े चम्मच सेव, हरी चटनी और कुछ धनिया पत्ती से इसकी गार्निश करें।
    अंत में, कटोरी चाट के ऊपर अनार के दाने व चाट मसाला छिड़क कर उसे तुरंत परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Jindal
Sunita Jindal @cook_26231538
पर

Similar Recipes