क्रिस्पी कटोरी चाट (Crispy katori chaat recipe in hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida

#chatori #katori #chaat #katorichaat
कटोरी चाट का टेस्ट ही अलग होता है इसे एक बार अवश्य बनाएं।

क्रिस्पी कटोरी चाट (Crispy katori chaat recipe in hindi)

#chatori #katori #chaat #katorichaat
कटोरी चाट का टेस्ट ही अलग होता है इसे एक बार अवश्य बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. कटोरी बनाने के लिए
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 4 चम्मचऑयल मोयन के लिए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकता अनुसारतेल कटोरी तलने के लिए
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. आलू की टिक्की बनाने के लिए
  8. 1/2 किलोआलू
  9. 1 कटोरीब्रेड क्रम्स
  10. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  12. 1/2 कटोरी पानी मे घुला हुआ
  13. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसार तेल टिक्की तलनेे के लिए
  16. हरी चटनी बनाने के लिए
  17. 1 कटोरीहरा धनिया
  18. 4कली लहसुन
  19. 2-3हरी मिर्च
  20. स्वादनुसारनमक
  21. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  22. इमली की चटनी बनाने के लिए
  23. 250 ग्रामइमली
  24. 250 ग्रामगुड़
  25. 4 चम्मचचीनी
  26. 1/2 चम्मचसोंठ
  27. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  28. 1/2 चम्मचकाला नमक
  29. 1 चम्मचलाल मिर्च
  30. स्वादानुसारनमक
  31. मीठा दही बनाने की लिए
  32. 1 कटोरीदही
  33. 4 चम्मचचीनी
  34. 1 छोटी चम्मचचाट में ऊपर से डालने की लिए
  35. आवश्यकता अनुसारबारीक सेव
  36. आवश्यकता अनुसारअनार के दाने
  37. 1बारीक कटा हुआ प्याज़
  38. 100 ग्रामबारीक कटा हुआ धनिया
  39. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  40. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में मोयन और नमक डाल के रोटी जैसा डो तैयार कर ले और 5 से 10 मिनट के लिए रख दे। फिर किसी भी शेप की कटोरिया लेके उनके चारो तरफ ऑयल लगा दे और बनी हुई रोटियों में फोर्क से छेद करके कटोरी की उल्टी तरफ चिपका दे।

  2. 2

    फिर कटोरियों को तेल में डाल के धीमी आंच में तल ले, कटोरी अपने आप ही पकने पर बाहर निकल जायेगी।

  3. 3

    हरी चटनी बनाने के लिए हरी धनिया, लहसुन, हरी मिर्च, नमक को ग्राइंडर में थोड़ा पानी डाल के ग्राइंड करले, फिर 1/2 छोटी चम्मच नींबूका रस डाल दें और मिला ले।

  4. 4

    इमली की चटनी बनाने के लिए इमली को सबसे पहले उबाल लें, बीज निकालें और फिर पीस लें और छान ले फिर इमली और गुड़ को पानी डालके उबाल लें और उसमे काला नमक लाल मिर्च, भुंजा जीरा डालके गढ़ा होने तक पका लें।

  5. 5

    मीठा दही बनाने के लिए दही में शक्कर डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।

  6. 6

    आलू को उबला करके ठंडा करले फिर उसे कद्दूकस करले फिर उसमे ब्रेड क्रम्स और फिर चिली फ्लेक्स और नमक मिला के अच्छे से मैश कर ले और गोल लोइया बना ले।

  7. 7

    फिर आलू की लोई को दबा कर फोर्नफ्लोर में डिप करके ब्रेड क्रम में लपेट ले और 1 से 2 घंटे के लिए फ़्रिज में रख दे फिर डीप फ्राई से शैलो फ्राई करें टिक्की बहुत ही क्रिस्पी बनेगी।

  8. 8

    फिर कटोरी चाट को सर्व करने के लिए बनी हुई कटोरियों के अंदर टिक्की रखें और ऊपर चटनियां दही प्याज़ अनार सेव और चाट मसाला डालें। आपकीं क्रिस्पी कटोरी चाट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes