शाही आलू मसाला (shahi aloo masala recipe in Hindi)

SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3आलू मध्यम आकार के
  2. 2प्याज मध्यम आकार बारीक कटी हुई
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1इंचअदरक टुकड़ा
  5. 6 - 7कलीलहसुन
  6. 1 कटोरीदही
  7. 1/2चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2चम्मचखड़ी धनिया
  10. 1 टुकड़ादालचीनी
  11. 4लौग
  12. 2तेजपत्ता
  13. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1बड़ी चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 पिन्चहींग
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारतेल
  20. 1/2 चम्मचपोस्तादाना
  21. 7-8काजू
  22. 10-12किशमिश
  23. आवश्यकतानुसारगुड़ थोड़ा सा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धोकर साफ करके काट लेते है।कांटे से आलू मे छेद कर लेते हैं। अदरक,लहसुन,हरी मिर्च का पेस्ट बनाते हैं।

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालकर गरम करना है,मध्यम आंच पर आलू को गोल्डन ब्राऊन होने तक तल लेते है,आलू पक जायेगें।

  3. 3

    सब्जी के लिए 3चम्मच तेल डालकर गरम करना है मध्यम धीमी आंच पर सभी खड़े मसाले डालते हैं, दो मिनट के बाद पेस्ट डालकर भूनाना है।

  4. 4

    अब प्याज़ डालकर भुनाना है, मेवे डालकर मिलाना है।

  5. 5

    1मिनट के बाद सभी सूखे मसाले मिलाते हैं, नमक स्वादानुसार डालकर,थोडा सा पानी डालकर मिलाते हैं।

  6. 6

    धीमी आंच पर मसालो को अच्छे से भूनते है।अब धीरे-धीरे दही अच्छे से मिलाते है। गुड़ भी मिला देते हैं।

  7. 7

    मसाले जब तेल छोड़ दे तब आलू डालकर, थोड़ा सा पानी डालकर मिलाना है,सब्जी को 5मिनट तक पकाते हैं। स्वादिष्ट सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
पर

Similar Recipes