मलाई पनीर (malai paneer recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#Sep
#Tamatar
मलाई पनीर इसे मैंने काजू आलमंड और खस-खस का पेस्ट और टमाटो पयूरी बनाये और खाने में ये बहुत ही स्वादिष्ट है इसे आप रोटी चावल किसी में भी लें सकते हैं ।

मलाई पनीर (malai paneer recipe in Hindi)

#Sep
#Tamatar
मलाई पनीर इसे मैंने काजू आलमंड और खस-खस का पेस्ट और टमाटो पयूरी बनाये और खाने में ये बहुत ही स्वादिष्ट है इसे आप रोटी चावल किसी में भी लें सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 6-7काजू
  3. 6-7आलमंड
  4. 2-3प्याज़
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. 3-4 टेबलस्पूनखस-खस
  7. 2-3टमाटर
  8. 7-8लहसुन
  9. 2-3अदरक का टुकड़ा
  10. 1-2लाल मिर्च
  11. आवश्यकतानुसारमक्खन
  12. 1-2 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ता
  13. 1 चम्मचचीनी
  14. 1/2 कपदूध
  15. 2-3 चम्मचक्रीम
  16. 1 चम्मचधनिया ज़ीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पहले पनीर को मिडियम चौकोन सेप में काट लें ।और कड़ाई में २-३ चम्मच तेल डालकर हल्की फ़्राई कर लें ।

  2. 2

    अब काजू आलमंड और खस-खस का पेस्ट बना लें ।प्याज़ अदरक लहसुन टमाटर को छोटे छोटे काटकर उसकी भी पेस्ट बना लें ।

  3. 3

    धनिया पत्ता को बारीक काट लें ।अब कड़ाई में ४-५ चम्मच तेल डालकर २ लाल सूखी मिर्च डालकर फ़्राई होने पर आलमंड काजू और खस-खस का ३ टेबलस्पून डालकर धीमी आँच पर फ़्राई करें ।

  4. 4

    ५-७ मिनट बाद अदरक लहसुन प्याज़ टमाटर का पेस्ट २ चम्मच डालकर धनिया ज़ीरा पाउडर २ टीस्पून,नमक २ टीस्पून,१ टीस्पून चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर धीमी आँच पर पकने दें ।ढक्कन लगा दें और बीच बीच में हिलाते रहे ।

  5. 5

    १५ मिनट के बाद मसाला अच्छी तरह से फ़्राई होने के बाद पनीर डालकर अच्छी तरह से से मिला लें फिर १ कप पानी डालकर थोड़ी देर पकने दें ।

  6. 6

    अब दूध और दूध की मलाई भी डाल दें और ३-४ मिनट पका लें ।

  7. 7

    अब उतारकर २ चम्मच मक्खन डालकर कटी हुई धनिया पत्ता डाल दें ।एक टमाटर को गुलाब सेप में काटकर डेकोरेट करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes