मेथी मलाई पनीर (methi malai paneer recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#2022 #W4

मेथी के साथ मलाई और पनीर का समावेश करने से बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी बन कर तैयार होती है जिसको किसी भी तरह की रोटी या पराँठे के साथ खाया जा सकता है।

मेथी मलाई पनीर (methi malai paneer recipe in Hindi)

#2022 #W4

मेथी के साथ मलाई और पनीर का समावेश करने से बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी बन कर तैयार होती है जिसको किसी भी तरह की रोटी या पराँठे के साथ खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनिट
  1. 700 ग्राममेथी
  2. 250 ग्रामछैना
  3. 1 बड़ा प्याज़
  4. 3-4 कली लहसुन
  5. 1 बड़ा टमाटर
  6. 1/2 चम्मच कुटी काली मिर्च
  7. 1-2चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच धनिया
  9. 1/4 चम्मच हल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मच मलाई
  12. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  13. 2 चम्मच घी
  14. 2 लौंग
  15. 12 / चम्मच ज़ीरा

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनिट
  1. 1

    मेथी को धो कर बारीक काट लें।

  2. 2

    १ लीटर दूध को फाड़ कर छैना बना कर छान लें।
    छान कर पानी निकाल दें।

  3. 3

    प्याज़ और लहसुन को बारीक काट लें।
    टमाटर को भी बारीक काट लें।

  4. 4

    कड़ाही में घी गरम कर लें और इसमें ज़ीरा और लौंग डाल कर भून लें।
    इसके बाद कटा लहसुन डाल कर भून लें और कटा प्याज़ डाल कर हल्का भूरा होने तक पका लें।

  5. 5

    प्याज़ पक जाने के बाद काली मिर्च और कटा टमाटर डाल कर गलने तक भून लें।
    इसके बाद कसूरी मेथी डाल कर दोबारा भून लें।

  6. 6

    अब इसमें धनिया, हल्दी, लाल मिर्च डाल कर मिला दें।
    कटी मेथी डाल कर चलाते हुए मिलाएँ।

  7. 7

    इसको ५-७ मिनिट ढक कर पका लें।पूरी तरह गल जाने तक पकाएँ।

  8. 8

    अब इसमें नमक पनीर का छैना और २ चम्मच मलाई मिला कर चलायें।
    खुला राख कर ३-४ मिनिट पकाएँ।
    मेथी मलाई पनीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes