टमाटर की मिठाई (Tamatar ki mithai recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#sep #tamatar
मैंने आज सोचा कि सब लौंग कुछ ना कुछ टमाटर का मीठा बना रहे हैं तो मेरा भी मन हुआ कि कुछ मीठा बना लिया जाए और कल मुझे कूकपैड के तरफ से यह सुंदर सा तोहफा मिला था तो सोची कि क्यों न मै उसी कढ़ाई मे कुछ मीठा बनाऊ तो मै टमाटर की मिठाई बनाई हूं और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

टमाटर की मिठाई (Tamatar ki mithai recipe in Hindi)

#sep #tamatar
मैंने आज सोचा कि सब लौंग कुछ ना कुछ टमाटर का मीठा बना रहे हैं तो मेरा भी मन हुआ कि कुछ मीठा बना लिया जाए और कल मुझे कूकपैड के तरफ से यह सुंदर सा तोहफा मिला था तो सोची कि क्यों न मै उसी कढ़ाई मे कुछ मीठा बनाऊ तो मै टमाटर की मिठाई बनाई हूं और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4टमाटर
  2. 1 कपनारियल बुरादा या 1 नारियल
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 15-16काजू,पिस्ता और बादाम
  5. 4 चम्मचसाबूदाना फुला हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अगर नारियल का गोला ले रहे हैं तो इसे कद्दूकस कर लें या मिक्सर में डालकर ऊपर के काले वाले छिलके को हटाकर पीस ले और टमाटर को भी कट करके मिक्सर में डालकर पीस कर छन्नी मे डाल कर छान ले और काजू,पिस्ता,बादाम को भी कट कर ले।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर छनी हूई लिक्विड टमाटर को डाल कर उबाल आने दे अब उसमे नारियल का बुरादा या पिसा हुआ नारियल,साबूदाना और मेवे को डालकर डालकर सूखने तक पकने दें जब अच्छी तरह से सूख जाए तो उसमें चीनी डालकर फिर से सूखने तक पका लें क्योंकि चीनी डालने के बाद थोड़ा पानी छोड़ता है तो अच्छे तरह से सूखने तक पकने दें।

  3. 3

    अब गैस को बंद करके प्लेट में निकल कर थोड़ी देर ठंडा होने दे अब ठंडा होने के बाद अपने मनपसंद अनुसार छोटे या बड़े गोल या लंबे आकार में रोल कर ले।

  4. 4

    अब नारियल का बुरादा में कोट कर ले अब टमाटर की मिठाई तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes