बनाना ग्लेज केक (Banana Glaze Cake Recipe In Hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4केले
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपऑयल
  5. 1/2 कपदूध
  6. 1 चमचवनीला एसेंस
  7. ½ चुटकीबेकिंग पाउडर
  8. ½ चुटकीबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में ऑयल, चीनी को डाल कर अच्छे से बीट कर ले ।

  2. 2

    फिर उसमे मैदा छान कर मिला लें। और अच्छे से मिक्स करे । फिर उसमे 2 मैश करके केले को मिला ले और बेकिंग सोडा और पाउडर मिला ले और एक स्मूथ बटर बना ले ।

  3. 3

    एक माइक्रोवेव सेफ बर्तन को घी, तेल या मक्खन से ग्रीस करे और उसमे बटर डाल दीजिए ।

  4. 4

    फिर उसे माइक्रोवेव में कुक करे । टाइमर सेट करके मेरे माइक्रोवेव में 5 मिनट में केक त्यार हो जाता है ।

  5. 5

    और दूसरी तरफ बचे हुए 2 केलो को मैश करके एक पैन में डाले उसमे थोड़ी सी चीनी एड करे और उसको पारदर्शी होने तक पकाए । ध्यान रखे की केले जल ना जाए।

  6. 6

    केक जब पक कर त्यार हो जाए तो उसे ठंडा होने दें । फिर उसे बीच में से दो भाग में काट ले और बनाई हुई गलेज लगाएं। और दूसरा भाग रख दे ।

  7. 7

    और केक के उपर भी वही ग्लैज लगाएं । और एक केले की स्लाइस के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes