मलाई से घी मावा और केक (Malai Mawa Cake Recipe In Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
3-4 लोग
  1. 2दिन की मलाई(एक टिफिन)
  2. आवश्यकतानुससार मेवा बादाम काजू
  3. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक टिफिन मलाई गैस पर कढ़ाई रखें फिर उसमें मलाई डालें और ज्यादा मलाई की बनानी हो तो मलाई को फ्रीजर में रखें इसको निकाल कर आधे घंटे तक बाहर रखें फिर कढ़ाई में डालकर मीडियम आज पर चला ले।

  2. 2

    कुछ देर तेज आंच पर चलाएं बराबर चलाती रहे नीचे लगने ना दें फिर मीडियम गैस कर दें और धीरे-धीरे चलाती रहें थोड़ी देर बाद ही मावा और भी अलग हो जाएगा ।

  3. 3

    और एक कटोरी में घीअलग कर ले और मावा को अलग कर ले मावा को आप चाहे जैसे भी इस्तेमाल करें चाहे मिठाई बना ले चाहे केक बना ले ।

  4. 4

    मावा को कढ़ाई में डाल कर मीडिया आंच पर धीरे धीरे चलाया और दो तीनचम्मच चीनी डाल दे और थोड़ा सा चला ले फिर गैस को बंद कर दो और उसको जिसमें भी जमाना है उसको कटोरे या बर्तन में डालने पहले मेवाड़ा ले नीचे और मावा को डाल दो ।

  5. 5

    और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें ठंडे होने के बाद उसको किसी प्लेट में निकाल ले और जैसे चाहे आप उसको डेकोरेशन कर लो आपकी केक तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes