अचारी बैंगन (Achari Baingan Recipe In Hindi)

payal varshney
payal varshney @cook_26343201
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 6-7छोटे बैंगन
  2. 6-7लहसुन की कली
  3. 2-3टमाटर
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचसौंफ
  7. 1 चम्मचकलौंजी
  8. 1/2 चम्मचमेथी
  9. 5-6 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1 टुकड़ाअदरक
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. स्वादानुसार अमचूर पाउडर / इमली का पानी
  15. 2लाल सूखी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन गरम करके उसमें 2-3 चम्मच तेल डाल कर बैंगन को बीच में से काट कर चार भाग करके उनको हल्की आंच पर पकने दें। और आधा पका कर उनको निकाल कर अलग रख दें।

  2. 2

    अब दूसरे पैन में जीरा, सौंफ, कलौंजी, राई, मैंथी डाल कर सूखा भून लें।

  3. 3

    टमाटर को पीस कर अब पैन गरम करके उसमें 3-4 चम्मच तेल डाल कर गरम करें ।अदरक और लहसुन को खल्लड की सहायता से कूट लें।और तेल में पकने दें।उसमें 1/2 चम्मच जीरा,राई,कलोंजी डालें।टमाटर डाल कर तेल अलग होने तक पकायें और पिसा मसाला डालें।

  4. 4

    उसमें सूखी साबुत लाल मिर्च डाल दें। अब हल्दी, मिर्च डालें। 5 मिनट हल्की आंच पर पकने दें। उसमें पके बैंगन डाल कर 5 मिनट तक पकायें।

  5. 5

    इसमें आधा कप पानी डालें और नमक और अमचूर पाउडर डाल कर 5 मिनट हल्की आंच पर पकने दें

  6. 6

    आपके अचारी बैंगन तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
payal varshney
payal varshney @cook_26343201
पर

कमैंट्स

Similar Recipes