बनाना पैनकेक (banana pancake recipe in Hindi)

Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
Madhubani
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोग
  1. 3पके केले
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/2 कटोरीआटा
  4. 1/2 चम्मचसोडा
  5. 4 चम्मचचीनी पाउडर(पीसी हुई चीनी)
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 1 कटोरीदूध
  9. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सूखी सामग्री को एक बर्तन में डाल कर मिला लेगे ओर रख देगे।अब मिक्सी जार मे दूध और केले को डाल कर शेक तैयार कर लेगे

  2. 2

    अब मिले हुये आटे में शेक डाल कर मिडियम घोल तैयार कर लेगे एक चम्मच घी डाल कर मिला देगें ओर इसे ढककर दस मिनट के लिए छोड़ देंगे।

  3. 3

    नानस्टिक पेन को मिडियम गर्म करेंगे उसपे थोड़ा सा घी डाल कर फैला देगे एक चम्मच घोल को डाल कर फैला देगें जब पीछे से गोल्डेन सिक जाऐ तो इसे पलटा देगें ओर इसी तरह दोनों तरफ शेक लेगे

  4. 4

    इसी तरह सारे पेन केक तैयार कर लेगे हमारी बनाना पेन केक बन कर तैयार है इसे हनी के साथ गर्मा गर्म सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
पर
Madhubani

Similar Recipes