बनाना कूकीज (banana cookies recipe in Hindi)

Monika Hawa
Monika Hawa @cook_26080536

#GA4
#week2
Banana

शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5-6 लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 2पके कैले
  3. 3 चम्मचबटर
  4. 3 चम्मचसूजी
  5. 1/4 कपबादाम कटे हुए
  6. 1/2 कपपीसी चीनी
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी के जार मे दोनों कैले, 3टेबल स्पून बटर, 1/2कप पीसी चीनी डालकर 1 मिनट मिक्सी चला कर इन्हे अच्छे से मिक्स कर लेंगें|

  2. 2

    फिर इस पेस्ट को एक बड़े बाउल मे निकाल कर उसमे 1कप मैदा,1/4 कप बादाम, 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर, 1/4 टी स्पून बेकिंग soda डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगें |

  3. 3

    और उसका डाउ बना लेंगें| अगर डाउ हमारा कैले की वजह से थोड़ा गिला हो जाये तो उसे थोड़ी देर(15मिनट) फ्रीज मे रख देंगे |

  4. 4

    फिर एक प्लेट (बेकिंग प्लेट) पर घी लगा कर इस डाउ की छोटे -2 गोले बना कर बेकिंग प्लेट पर रखकर हल्का सा प्रेस कर दे |

  5. 5

    फिर इन पर चाहे तो चॉकलेट सिरप की एक -2बूंद डाल दे |

  6. 6

    अब इस प्लेट को 5मिनट पहले से प्रीहीट (तेज आंच पर गर्म) किये हुए बाटी ओवन मे रख कर आंच को बिलकुल कम (सिम)पर रखकर 15-20 मीठे तक बेक करेंगे |

  7. 7

    20मिनट बाद हम देखेंगे की हमारी बनाना कूकीज बनकर तैयार है |

  8. 8

    अब हम इसे एक प्लेट मे निकाल कर सर्व करेंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Hawa
Monika Hawa @cook_26080536
पर

Similar Recipes