खीर (kheer recipe in Hindi)

Amarjit Singh
Amarjit Singh @cook_25573322

#GA4#week4 बहुत दिनों से बच्चे जिद कर रहे थे कि हमें खीर खानी है तो मैंने सोचा क्यों ना आज मैं उनकी मनपसंद खीर बनाकर आप लोगों के साथ शेयर करो उम्मीद है की आपको बेहद पसंद आएगी

खीर (kheer recipe in Hindi)

#GA4#week4 बहुत दिनों से बच्चे जिद कर रहे थे कि हमें खीर खानी है तो मैंने सोचा क्यों ना आज मैं उनकी मनपसंद खीर बनाकर आप लोगों के साथ शेयर करो उम्मीद है की आपको बेहद पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा 30 मिन
1 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचावल बारीक
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1बड़ी कटोरी चीनी
  4. 1गिलास पानी
  5. 1बड़ी चम्मच किशमिश
  6. 1बड़ी चम्मच मगज
  7. 10-20बादाम
  8. 1 छोटी चम्मचकुटी हुई इलायची
  9. आवश्यकतानुसार यलो फूड कलर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा 30 मिन
  1. 1

    सबसे पहले हमें चावल को अच्छे से धो कर रख लेना है और उसके बाद उसमें गरम पानी डालकर 10 मिनट के लिए भिगोकर रख देना है और उसके बाद हमें एक पतीले में पानी डालना है और उसके बाद जब पानी गरम हो जाए तब उसमें दूध को डालना है

  2. 2

    अच्छे से एक उबाल ले ले फिर उसके बाद हमें जो चावल भिगो कर रखे हुए हैं उसमें डालना है और अच्छे से हिलाते रहना है

  3. 3

    जब चावल अच्छे से भूल जाए तब उसमें धीरे-धीरे चीनी और सारे वरदान मगज किशमिश डाल कर अच्छे से पका लेना है

  4. 4

    और उसके बाद 5 मिनट के लिए हमें उसको अच्छे से ढक कर रख देना है और उसमें थोड़ा सा पीली फूड कलर डालकर हिला देना है इससे बहुत अच्छा कलर आएगा और डेकोरेशन के लिए बारीक कटे हुए बादाम ऊपर से लगाकर खाओ और बच्चों को भी खिलाओ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amarjit Singh
Amarjit Singh @cook_25573322
पर

Similar Recipes