आंवले का अचार(amla ka achar recipe in Hindi)

Priyanka somani Laddha
Priyanka somani Laddha @priya1986
अजमेर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्राम आमला
  2. 2 छोटा चम्मचहल्दी
  3. 2 छोटा चम्मचमिर्ची
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 छोटा चम्मचकलौंजी
  6. 2-3लंबी बारीक कटी हरी मिर्ची
  7. 2-3 छोटा चम्मचसौंफ दरदरी पिसी हुई
  8. आवश्यकतानुसारतेल अचार डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक भगोनी में पानी डालें उसमें थोड़ी सी हल्दी डालकर उसे गैस पर चढ़ा दें जैसे ही पानी में उबाल आने लगे उसके अंदर अमला डाल दे आंवले को अच्छे से उबला होने दें जब आंवले की कलियां खेलने लग जाए तो गैस बंद कर दें

  2. 2

    चलानी की सहायता से पानी और आंवले को अलग अलग कर दें

  3. 3

    आवले की एक की कलियां अलग कर दें और उसे कपड़े पर सूखा दे

  4. 4

    अचार डालने के लिए कढ़ाई में तेल डालें तेल को गरम करने के लिए चढ़ाएं जैसे तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर देख ले कि वह गर्म हो गया है क्या उसके बाद उसमें लंबी कटी हरी मिर्ची डाले हल्का सा फ्राई करें गैस बंद कर दे और उसमें कलौंजी और बारीक सौंफ डाल दें उसके बाद आंवला डाल दें उसके बाद बाकी सूखे सारे मसाले उसमें डाल दें जैसे नमक मिर्ची हल्दी अच्छे से मिलाएं अचार बनकर तैयार है उसे बरनी में भरकर रख दी अगर आपको बहुत दिन तक उसे चलाना है तो उसके ऊपर तेल डाल दे. मसाले आप आपके हिसाब से कम ज्यादा कर ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka somani Laddha
पर
अजमेर

Similar Recipes