अंकुरित मूंग का सलाद (ankurit moong ka salad recipe in Hindi)

sonal jain
sonal jain @prisha_12345

अंकुरित मूंग का सलाद (ankurit moong ka salad recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कटोरी अंकुरित मूंग
  2. 1/4 कटोरीअंकुरित चना
  3. 1मध्यम साइज का टमाटर
  4. 1/2 मूली
  5. 1हरी मिर्च
  6. स्वाद अनुसार, काला और सफेद नमक
  7. आवश्यकतानुसारमूली का पत्ता
  8. 1/2नींबू
  9. आप इसमें गाजर, प्याज, खीरा और हरी धनिया भी ऐड कर सकते हैं

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूंग और चना को अंकुरित करने के लिए पहले 6 से 8 घंटे पानी में भिगोए। उसके बाद उसे एक कपड़े में 24 घंटे के लिए बांध कर रखें।

  2. 2

    1 बाउल लीजिए और उसमें अंकुरित मूंग और चना तथा बाकी के सभी इनग्रेडिएंट्स मिलाइए।

  3. 3

    अब आपका हेल्दी एंड टास्टी अंकुरित सलाद तैयार है

  4. 4

    आप सभी इसे ट्राई करिए और हमें कमेंट में बताइए आपको हमारी यह रेसिपी कैसी लगी?

  5. 5

    थैंक यू!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonal jain
sonal jain @prisha_12345
पर

Similar Recipes