पालक पूरी और मूंगदाल (palak puri aur moong dal recipe in Hindi)

Mishthi Sundrani
Mishthi Sundrani @cook_26056034
Raipur Amlidih

#BF हेलो फ़्रेंड्स अभी मार्केट में फ्रेश पालक आने लगी है और अभी ठंड भी आने लगी है।।नाश्ते ने बनाने के लिए बहुत अच्छी डिश ह और जल्दी भी बन जाती है ।।।और बचे बी पालक ऐसे तो खा ते नन्ही है लकन पूरी बनाकर देने से बचे भी पसंद करते है।।।

पालक पूरी और मूंगदाल (palak puri aur moong dal recipe in Hindi)

#BF हेलो फ़्रेंड्स अभी मार्केट में फ्रेश पालक आने लगी है और अभी ठंड भी आने लगी है।।नाश्ते ने बनाने के लिए बहुत अच्छी डिश ह और जल्दी भी बन जाती है ।।।और बचे बी पालक ऐसे तो खा ते नन्ही है लकन पूरी बनाकर देने से बचे भी पसंद करते है।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1जुड़ी पालक
  2. 2टमाटर
  3. आवश्यकतानुसारधनिया
  4. 2हरीमिर्च
  5. आवश्यकतानुसारनमक
  6. स्वादानुसारलालमिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारऑयल
  11. स्वाद अनुसारकालीमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 कपमूंगदाल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    1 कप मूंगदाल को अचे से धोकर कुकर में डाले

  2. 2

    उसमे हल्दी नमक और 2 बारीक कटे टमाटर और 2 हरीमिर्च काटकर डाले और 3,, 4 सिटी लगवा ले

  3. 3

    पालक को अचे से धोकर काट ले और गरम पानी में उबला करले

  4. 4

    पालक ठंडी होने पर उसे मिक्सर में डालकर एक हरीमिर्च और धनिया डालकर पीस ले

  5. 5

    पइसे हुए मिक्सचर से आटा गूथ ले आटे में कालीमिर्च पाउडर और नमक डालें

  6. 6

    और छोटी छोटी लोई बनाकर गर्म गर्म पूरी तले

  7. 7

    दाल को सिटी लगवआकर गला लो उसको बड़े चम्मच से घुमाकर प्लेन कर लो और एक डिश में उतार लो

  8. 8

    ऊपर से दनिया पाउडर लालमिर्च पाउडर अमचूर पाउडर को डालो और तेल।में जीरा तड़का कर ऊपर से फ्राई कर लो दाल तैयार

  9. 9

    नाश्ते में सबको गर्मागर्म सर्व करो।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mishthi Sundrani
Mishthi Sundrani @cook_26056034
पर
Raipur Amlidih

Similar Recipes