थुक्पा (Thukpa)

Swati Nitin Kumar
Swati Nitin Kumar @cook_24113524

#ebook2020
#state12

नॉर्थईस्ट स्टेट कि यह एक बहुत प्रसिद्ध व्यंजन है, जिसमें वेज और नॉनवेज कई तरीके से बन सकती है.

थुक्पा (Thukpa)

#ebook2020
#state12

नॉर्थईस्ट स्टेट कि यह एक बहुत प्रसिद्ध व्यंजन है, जिसमें वेज और नॉनवेज कई तरीके से बन सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पैक नूडल्स
  2. 1/2 छोटापत्ता गोभी
  3. 1 छोटागाजर बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस
  6. आवश्यकतानुसारनूडल्स का मसाला
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकता के अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में हम नूडल्स को उबला करके निकाल अलग रख लेंगे. नूडल्स को उबला करते टाइम पानी में आप जरा सा तेल और नमक भी डालें ताकि आपका नूडल चिपके नहीं.

  2. 2

    अब बंधा गोभी को कद्दूकस कर लेंगे और उसका सारा पानी निचोर करके अलग कर लेंगे.

  3. 3

    अब कढ़ाई को गर्म करेंगे, फिर उसमें रिफाइंड तेल डालेंगे. कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च को देकर फ्राई करेंगे. इसके बाद इसमें हम लहसुन अदरक का पेस्ट डालेंगे और एक दो बार चलाएंगे. कटा हुआ गाजर और बंधा गोभी डाल दें.

  4. 4

    अब कड़ाही में हम नूडल्स मसाला, काली मिर्च पाउडर आवश्यकता के अनुसार नमक डालकर चलाएंगे. इसमें सोया सॉस भी डालकर चलाएं. इसमें पत्ता गोभी का जुस कढ़ाई में डालेंगे.आवश्यकता के अनुसार आप पानी डालिए.जब अच्छे से पक जाए तो इसमें नूडल्स डालेंगे और गर्मागर्म सर्व करें गे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Nitin Kumar
Swati Nitin Kumar @cook_24113524
पर
@foodies_big_bowl on Instagram
और पढ़ें

Similar Recipes