कलरफुल ब्रेड बर्गर (colourful bread burger recipe in Hindi)

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 8ब्रेड पीस
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  8. 1 चम्मचसूजी
  9. 2 चम्मचओट्स
  10. 1 कटोरीफ्रेश क्रीम
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 2 चम्मचघी या मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों धोकर के बारीक काट लेंगे

  2. 2

    एक छन्नी में निकाल कर रख देंगे सब्जियों में जो भी पानी होगा वह भी निकल जाएगा

  3. 3

    फिर एक बाउल में मलाई डालकर सूजी और ओट्स मिलाएंगे और 5 मिनट के लिए ढककर रख देंगे

  4. 4

    5 मिनट बाद सूजी और ओट्स फूल जाने के बाद उसमें सभी बारीक कटी हुई सब्जियां मिला देंगे नमक हरी धनिया और हरी मिर्च भी मिला देंगे

  5. 5

    तवा गर्म करेंगे और मक्खन लगाकर ब्रेड को दोनों तरफ से हल्का सा सेंक लेंगे

  6. 6

    ब्रेड के दोनों तरफ मलाई और सब्जी वाला मिश्रण अच्छी तरह से लगाएंगे और दोनों तरफ पलट पलट कर गोल्डन करेंगे

  7. 7

    सब्जियों से भरपूर पौष्टिक और स्वादिष्ट कलरफुल ब्रेड बर्गर तैयार है सॉस और हरी चटनी के साथ इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes