चाऊमिन (chowmein recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

#sh #fav
मेरे बच्चों को तो बहुत ही ज्यादा चाऊमिन पसंद है ।

चाऊमिन (chowmein recipe in Hindi)

#sh #fav
मेरे बच्चों को तो बहुत ही ज्यादा चाऊमिन पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
  1. 3पैकेट चाऊमिन
  2. 2प्याज रिंग की तरह काटे हुए
  3. शिमला मिर्च लंबा लंबा कटे हुए
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटे हुए
  5. 3हरी मिर्च लंबा कटे हुए
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 4 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1/2 छोटा चम्मच सिरका
  11. 1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
  12. 1 बड़ा चम्मचटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    गैस पर कढ़ाई को चढाएं उसने 4 कप पानी डालें थोड़ा सा तेल डालें जब पानी में उबाल आने लगे तब चाऊमिन के पैकेट से निकालकर डाल दे 2 से 3 मिनट चलाते हुए पकाएं और गैस को बंद कर दे फिर ठंडे पानी से धोकर जाली वाले बर्तन में रखें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई को चढाएं उसमें चार चम्मच तेल डालें तेल गर्म होने पर कटे हुए प्याज़ अदरक हरी मिर्च डालकर 1 से 2 मिनट भुनें।

  3. 3

    फिर कटे हुए शिमला मिर्च डालकर दो मिनट में भुने फिर नमक काली मिर्च डालकर मिला दें।

  4. 4

    उबले हुए चावल डालकर आधे मिनट में भुने फिर उसमें आंधे ढक्कन सिरका डालकर मिला दें और एक चम्मच सोया सॉस और साथ में अपने मीठा-तिखा के अनुसार चिली सॉस और टमाटर सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर के गैस को बंद कर दें।

  5. 5

    चाऊमिन बन कर तैयार है अब सर्विंग प्लेट में चाऊमिन को निकाल कर ऊपर से मीठा सॉस डाल कर गरमा गरम चाऊमिन बच्चे या बड़े को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes