मिल्क मेड केक (milkmaid cake recipe in Hindi)

Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186

#BCAM2020 आज के समय में बहुत सारी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं।इस कैंसर के इलाज के लिए हमें आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए। ग्रीन टी का नियमित प्रयोग करना चाहिए। लौकी के जूस को भी रोज़ पीना चाहिए और महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए। जिससे इस बीमारी के होने के चांसेस कम होते हैं। महिलाओं को अपना ध्यान रखना चाहिए।

मिल्क मेड केक (milkmaid cake recipe in Hindi)

#BCAM2020 आज के समय में बहुत सारी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं।इस कैंसर के इलाज के लिए हमें आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए। ग्रीन टी का नियमित प्रयोग करना चाहिए। लौकी के जूस को भी रोज़ पीना चाहिए और महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए। जिससे इस बीमारी के होने के चांसेस कम होते हैं। महिलाओं को अपना ध्यान रखना चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4लोग
  1. 200 ग्राममिल्कमेड
  2. 100 ग्राममैदा
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 3 चम्मचदही
  5. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1 चुटकीनमक
  7. 100 ग्रामघी या तेल
  8. 1/2 कपदूध
  9. आवश्यकतानुसारविप्पिंग क्रीम
  10. आवश्यकता अनुसारपिंक कलर
  11. 4बूँदरोज़ एसेंस
  12. 50 ग्रामपिसी शक्कर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मिल्कमेड को हम बाउल में डालेंगे। फिर उसमें घी और दही डालेंगे उन्हें अच्छे से मिला लेंगे ।

  2. 2

    हम एक चलनी लेकर उसमे मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,नमक डालकर उसे छान लेंगे और उन्हें मिक्स कर लेंगे । उसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालकर उसका पेस्ट बना लेंगे ।उसमें रोज़ एसेंस भी डाल देंगे।

  3. 3

    एक पैन में थोड़ा सा घी और मैदा लगा कर उसमे सारा पेस्ट डाल देंगे।

  4. 4

    गैस पर ओवन चढ़ाकर उसमें नीचे एक प्लेट रखकर उसमें पेन को रख देंगे और धीमी आंच पर उसे 45 मिनट तक बैक करेंगे।

  5. 5

    45 मिनट बाद हम उस में चाकू डाल कर देखेंगे कि वह बेक हुआ है कि नहीं ।फिर उसे निकाल लेंगे और उसे ठंडा होने देंगे।

  6. 6

    फिर हम विपिंग क्रीम में पिसी शक्कर मिला लेंगे। फिर आधी क्रीम में हम दो बूँदकलर मिला लेंगे और आदि क्रीम को केक पर लगा देंगे ।फिर हम मनचाही डिजाइन में केक पर आइसिंग करेंगे।

  7. 7

    हमारा केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186
पर

Similar Recipes