पालक पनीर (Palak paneer recipe in Hindi)

Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
Mainpuri (u.p)
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामफ्रेस पालक
  2. 200 ग्रामपनीर टुकड़ों मे कटा हुआ
  3. 3मीडियम टमाटर पेस्ट
  4. 2 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2प्याज का बारीक कटी हुयी
  6. 5-6हरी मिर्च बारीक कटी हुयी
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 2-3 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 5-6काली मिर्च कुटी हुयी
  11. 4-5हरी इलायची कुटी हुयी
  12. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. 8-10कड़ी पत्ता बारीक कटे
  14. 8-10मिंट लीव्स (ऐच्छिक)
  15. 2 टेबल स्पूनऑयल
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    पालक के पत्तो को तोड़ कर अच्छे से साफ़ कर ले | कुकर में पालक डाले और थोडा सा पानी भी डाले, फिर ढक्कन लगा कर 2 सीटी लगाकर उबाल ले और एकदम ठंडे पानी में निकाल दें | हरा रंग बरकरार रहेगा |

  2. 2

    अब पानी से निकाल कर पीस ले। ठंडा करके मिक्सी में पिस ले | प्याज़, हरी मिर्च को काट ले और टमाटर की प्यूरी बना ले.

  3. 3

    अब एक पैन में घी डाल कर गरम करें और जीरा, हींग, करी पत्ता, कुटी काली मिर्च, हरी इलायची डाले, हरी मिर्च डाल कर भूने | अदरक लहसुन का पेस्ट, प्याज पेस्ट डाल कर पकाए फिर मसाले डाल कर पकाए

  4. 4

    अब टमाटर वाला पेस्ट डाले और पकाये जब तक मसाला घी ना छोड दे। अब पालक प्यूरी डाल कर मिलाये और लगातार चलते हुए उबाले | एक कप पानी डालकर पकाये |

  5. 5

    अब पनीर के पीस डालकर पकाये | जब पालक पक कर गाढ़ा हो जाए तब गरम मसाला मिंट लीव डालकर 2 मिनट धीमी आंच पर पकाये,

  6. 6

    तैयार हैं, स्वादिष्ट पालक पनीर | रोटी, नान, पराठा, राइस, पूरी आदि के साथ सर्व करें |

  7. 7
  8. 8

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
पर
Mainpuri (u.p)

Similar Recipes