सामग्री

15 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी उबले हुए सफेद छोले
  2. 1/2छोटी चम्मच भुना और पिसा हुआ जीरा
  3. 1/2छोटी चम्मच चाट मसाला
  4. 1/4छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  5. 1/2छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1छोटा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  7. 1छोटा आलू उबला व बारीक कटा हुआ
  8. 1छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
  9. 1/2 खीरा बारीक कटा हुआ
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1नींबू का रस
  12. 7-8करी पत्ते
  13. 1छोटी कटोरी सेव नमकीन
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चना चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में उबले हुए चने डाल ले। ऊपर बताए गए सभी सूखे मसाले ऐड करें। बारीक कटी हुई सब्जियां ऐड करें।

  2. 2

    नींबू का रस डालें, करी पत्ता को बारीक तोड़ कर डालें, दो चम्मच सेव ऐड करें व स्वादानुसार नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना

  3. 3

    तो लिजिए फ्रेंड्स हमारे चिकपीस चाट यानी कि छोले चाट बनकर बिल्कुल तैयार है । उम्मीद करती हूं आपको मेरी रेसिपी जरूरत पसंद आई होगी। धन्यवाद 🙏 Sumanjali Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes