लौकी गाजर मिक्स फलाहारी लॉलीपॉप

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Navratri2020
नवरात्रि में हम गृहिणी कुछ ना कुछ फलाहारी बनाती रहती हैं .आज मैंने लौकी ,गाजर मिक्स कर फलाहारी लॉलीपॉप बनाया हैं.लौकी और गाजर अपने आप में बहुत पौष्टिक और सेहतमंद हैं. आप भी इसे एक बनाकर जरूर देखे ,सबको बहुत पसंद आएगी .किसी भी व्रत में जब कुछ अलग सा खाने का मन करें ,तो इसे ट्राई करें .आइए देखते हैं इसकी विधि 😊 👉

लौकी गाजर मिक्स फलाहारी लॉलीपॉप

#Navratri2020
नवरात्रि में हम गृहिणी कुछ ना कुछ फलाहारी बनाती रहती हैं .आज मैंने लौकी ,गाजर मिक्स कर फलाहारी लॉलीपॉप बनाया हैं.लौकी और गाजर अपने आप में बहुत पौष्टिक और सेहतमंद हैं. आप भी इसे एक बनाकर जरूर देखे ,सबको बहुत पसंद आएगी .किसी भी व्रत में जब कुछ अलग सा खाने का मन करें ,तो इसे ट्राई करें .आइए देखते हैं इसकी विधि 😊 👉

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/3 कपलौकी (कददूकस की हुई)
  2. 1गाजर (कददूकस किया हुआ)
  3. 1/2 कपसाबूदाना (सोक किया हुआ)
  4. 1उबला आलू
  5. 5 चम्मचकुट्टू का आटा
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  7. 2 चम्मचहरी धनिया (बारीक कटी हुई)
  8. 1/2 चम्मचअदरक किसा हुआ
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. सेंधा नमक स्वाद के अनुसार
  11. तेल तलने के लिए जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

लगभग 25 मिनट
  1. 1

    🍭 सर्वप्रथम पानी में 2 घंटे पहले सोक किए हुए साबूदाना को छलनी पर डालकर उसका पानी निकाल दें.
    🍭लौकी,गाजर को धोकर साफ कर लें.
    🍭 उबले आलू को छीलकर मैश कर ले.
    🍭 हरी धनिया, हरी मिर्च,अदरक को बारीक काट लें.

  2. 2

    🍭 गाजर और लौकी को कददूकस कर लें और निचोड़ कर इसका पानी अलग कर लें.
    🍭 मैश किए हुए आलू में हरी धनिया, हरी मिर्च,अदरक, जीरा, गाजर,लौकी, साबूदाना और सेधा नमक डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.

  3. 3

    🍭 चित्रानुसार सभी सामग्री से आटे का डो सा तैयार कर लें.
    🍭 छोटे - छोटे बॉल्स बनाकर उसमें स्टिक लगाकर लॉलीपॉप का शेप दें.

  4. 4

    🍭 पैन में तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होने पर लो टू मीडियम आंच पर लॉलीपॉप डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें. फ्राई करने में थोड़ा टाईम दे और बाद में आंच धीमी कर दें,जिससे लौकी और गाजर अच्छी तरह पक जाए.

  5. 5

    🍭इसी तरह सारे फलाहारी लालीपॉप फ्राई कर टिशू पेपर पर निकाल लें.

  6. 6

    🍭गरम- गरम फलाहारी लॉलीपॉप तैयार है इन्हें हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें और आनंद ले. लौकी और गाजर से बने होने के कारण ये पौष्टिक भी हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes