चूड़ा मटर (Chura Matar recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

चूड़ा मटर एक पारंपरिक और प्रामाणिक उत्तर प्रदेश का स्वादिष्ट व्यंजन। इसे लोकप्रिय रूप से बनारसी पोहा या चूड़ा मटर पोहा के रूप में भी जाना जाता है और आमतौर पर स्ट्रीट फूड के रूप में परोसा जाता है। इस हरे मटर के पोहे को कांदा पोहा रेसिपी के समान सुबह के नाश्ते के रूप में भी परोसा जा सकता है।
चूड़ा मटर बनाने की भी अलग अलग तरीके से बनाएं जातें हैं चूड़ा को गीला कर मटर के साथ या फिर हल्के रोस्टेड चूड़ा को मटर के साथ। इसे बहुत ही कम समय में बनाया जाता है और यह बहुत स्वादिष्ट लगता है।
बारिश में कुछ चटपटा और अच्छा खानें का मन करें तो बनाएं चूड़ा मटर
#MS
#churamatar

चूड़ा मटर (Chura Matar recipe in Hindi)

चूड़ा मटर एक पारंपरिक और प्रामाणिक उत्तर प्रदेश का स्वादिष्ट व्यंजन। इसे लोकप्रिय रूप से बनारसी पोहा या चूड़ा मटर पोहा के रूप में भी जाना जाता है और आमतौर पर स्ट्रीट फूड के रूप में परोसा जाता है। इस हरे मटर के पोहे को कांदा पोहा रेसिपी के समान सुबह के नाश्ते के रूप में भी परोसा जा सकता है।
चूड़ा मटर बनाने की भी अलग अलग तरीके से बनाएं जातें हैं चूड़ा को गीला कर मटर के साथ या फिर हल्के रोस्टेड चूड़ा को मटर के साथ। इसे बहुत ही कम समय में बनाया जाता है और यह बहुत स्वादिष्ट लगता है।
बारिश में कुछ चटपटा और अच्छा खानें का मन करें तो बनाएं चूड़ा मटर
#MS
#churamatar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट लो
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपमोटा पोहा (चूड़ा)
  2. 1 चम्मचसारसों का तेल
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1 कपमटर
  7. 1प्याज रिफली कटी हुई
  8. 2-3लाल, हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचसारसों का तेल
  10. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट लो
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को छान लें और इसे साफ कर लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी माध्यम आंच पर चलते हुए पोहा को रोस्ट करें।

  2. 2

    जब पोहा रोस्ट हों जाएं तो इसमें नमक हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। और अलग निकाल लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में फिर से तेल गरम करें और इसमें जीरा और कटी हुई लाल हरी मिर्च मिलाएं और फिर इसमें कटी हुई प्याज़ मिलाकर भूनें।

  4. 4

    अब इसमें मटर मिलाएं और 2 मिनट तक ढककर रखें, मटर पक जाए तो फिर इसमें नमक हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब इसमें रोस्ट करें पोहा मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। हमारा क्रिस्पी क्रंची चूड़ा मटर तैयार है इसे अदरक की चाय के साथ सर्व कीजिए।‌

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes