माता रानी की भोग की थाली(अष्टमी पूजा थाली)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
5लोग
  1. चना प्रसाद की सामग्री
  2. 500 ग्रामचना
  3. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  4. 2टमाटर बारीक कटी हुई
  5. 1छोटी चमच हल्दी पाउडर
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चमचकाली मिर्च और जीरा पाउडर
  8. स्वादानुसारसेंधा नमक
  9. 1बड़ी चमच तेल या घी
  10. हलवा की सामग्री
  11. 250 ग्रामसूजी
  12. 2बड़ी चमच घी
  13. आवश्यकता नुसारचीनी
  14. 1छोटी चमच इलायची पाउडर
  15. 2 चमचड्राई फ्रूट बारीक कटी हुई
  16. खीर की सामग्री
  17. 1मुट्ठी चावल बारीक
  18. 1 लीटरदूध
  19. 1छोटी चमच घी
  20. आवश्यकता नुसारचीनी
  21. 1छोटी चमच इलायची पाउडर
  22. 1 चमचनारियल पाउडर
  23. 2 चमचड्राई फ्रूट बारीक कटी हुई
  24. आलू की सब्जी की सामग्री
  25. 4बड़ी उबली हुई आलू
  26. 1बड़ी चमच तेल या घी
  27. 1छोटी चमच हल्दी पाउडर
  28. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  29. स्वादानुसारसेंधा नमक
  30. पूरी की सामग्री
  31. 1किलो . आटा
  32. 1 चमचतेल
  33. 1छोटी चमच सेंधा नमक
  34. आवश्यकता नुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले चना बनाते हैं इसके लिए चने को अच्छी तरह से धोएं फिर एक कुकर को गरम करें उसमे 1 बड़ी चमच तेल डाले गरम होने पर जीरा डाले, अदरक ऑर हरी मिर्च डाले, फिर उसमे टमाटर बारीक कटी हुई डाले ऑर भूने,

  2. 2

    टमाटर थोड़ा पक जाए तो उसमे हल्दी लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और जीरा पाउडर, सेंधा नमक स्वादानुसार डाले, फिर चना भी डालकर मसाले ऑर चने को 5 मिनट भूनें फिर एक कप या आवश्यकता नुसार पानी डाले ऑर ढक्कन लगाकर 4से 5 सिटी आने तक पकाए, फिर ढक्कन खोलने पर एक्सट्रा पानी को थोड़ा सूखा लें

  3. 3

    फिर हलवा बनाने के लिए एक कढ़ाई में 2 चमच घी डाले गरम होने पर सूजी डालकार. धीमी आँच पर सूजी को भूरे होने तक भूनें, फिर सूजी में आवश्यकता नुसार पानी और चीनी डालें इलायची पाउडर डाले फिर लगातर चलाते हुए सूजी को पकाएं, जब सूजी पैन छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें,

  4. 4

    फिर आलू की सब्जी के लिए फिर से एक कढ़ाई में 1 बड़ी चमच तेल डाले, आलू को उबाल लें फिर छीलकर ठंडा होने फिर गरम तेल में जीरा डाले फिर आलू को डालकर भूनें फिर उसमे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक स्वादानुसार डालकर 2 मिनट मसाले को भूने फिर आवश्यकता नुसार पानी डालकर ढककर 5 मिनट पकाएं, आलू की सब्जी तैयार है,

  5. 5

    फिर. पूरी के लिए आटे में 1 छोटी चमच तेल डाले, 1छोटी चमच सेंधा नमक डाले और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा लगाए,फिर 10 मिनट तक ढक कर रख लें,

  6. 6

    फिर से 10 मिनट बाद आटे को चिकना करें और. पूरी बेले, ऑर गरम तेल मे मीडियम आंच पर तले इसी तरह से सारी पुरियो को तले,

  7. 7

    तो तैयार है हमारी. माता रानी की. भोग की थाली,। कन्या पूजन में बनाये ऑर खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes