नवरात्रि कन्या भोग प्रसाद थाली (navratri kanya bhog prasad thali recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Ap1 #Awc
आज नवमी के उपलक्ष्य में मैंने कन्याओ के पसंद की थाली तैयार की हैं .इसमें माता रानी का प्रिय भोग सूजी का हलवा, चना पूरी तो हैं ही साथ में आलू की सिंपल ड्राई सब्जी और आलू टमाटर की सात्विक तरी सब्जी भी सम्मिलित हैं .

नवरात्रि कन्या भोग प्रसाद थाली (navratri kanya bhog prasad thali recipe in hindi)

#Ap1 #Awc
आज नवमी के उपलक्ष्य में मैंने कन्याओ के पसंद की थाली तैयार की हैं .इसमें माता रानी का प्रिय भोग सूजी का हलवा, चना पूरी तो हैं ही साथ में आलू की सिंपल ड्राई सब्जी और आलू टमाटर की सात्विक तरी सब्जी भी सम्मिलित हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. हलवा की सामग्री *
  2. 1 कपसूजी
  3. 3/4 कपघी
  4. 3/4 कपचीनी या स्वाद के अनुसार
  5. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  6. 3+ 1/2 कप पानी
  7. आवश्यकतानुसार मनपसंद मेवा
  8. चने की सामग्री
  9. 250 ग्रामचने
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 इंचअदरक (बारीक कटा)
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/3 चम्मचदेगी लाल मिर्च
  14. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचचना मसाला
  16. 2 चम्मचऑयल
  17. स्वाद के अनुसार नमक
  18. आलू की सिंपल ड्राई सब्जी
  19. 250 ग्रामआलू
  20. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/3 छोटा चम्मचदेगी लालमिर्च
  22. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  23. स्वाद के अनुसार नमक
  24. 2 छोटा चम्मचघी / ऑयल
  25. आलू की सात्विक तरी वाली सब्जी
  26. 3उबले आलू
  27. 1बड़ा टमाटर
  28. 1/2 इंचबारीक कटा अदरक
  29. 1हरी मिर्च, बारीक कटी
  30. 1 चुटकीभर हींग
  31. 1 छोटा चम्मचजीरा
  32. 1/3 चम्मचधनिया पाउडर
  33. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  34. 1/2 छोटा चम्मचदेगी लाल मिर्च
  35. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला
  36. स्वाद के अनुसार नमक
  37. 3छोटे चम्मच घी / ऑयल
  38. पूरी की सामग्री ****
  39. 3 कपआटा
  40. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हलवा बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच घी गर्म करें फिर सूजी को हल्का सुनहरी रंगत तक धीमी आंच पर भूने|

  2. 2

    धीमी आंच पर सूजी को तब तक भूनना है जब तक कि वह चित्र अनुसार सुनहरी ना हो जाए.टोटल सूजी को धीमी आंच पर भुनने में 7 से 8 मिनट लगता है|

  3. 3

    दूसरी तरफ एक बर्तन में पानी को गर्म कर ले और उसमें चीनी डालकर पिघला लें.जब चीनी पिघल जाएं. दूसरी तरफ सूजी का रंग सुनहरा होने लगा है. अब सूजी में मीठा गर्म वाला पानी धीरे से डाले. साथ ही इलायची पाउडर और बचा घी डालें.धीरे-धीरे सूजी से पानी सूखता जाएगा और हलवा गाढ़ा होकर तैयार हो जाएगा |

  4. 4

    धीरे-धीरे सूजी से पानी सूखता जाएगा और हलवा गाढ़ा होकर तैयार हो जाएगा. मैंने हलवे में चिरौजी डाली हैं.आप अपने पसंद के मेवे डाल सकते हैं.

  5. 5

    सबसे पहले चने को धोकर साफ कर 5-6 घन्टे के लिए भिगो दें.जबचने फूल जाए तो थोड़ा नमक पानी डालकर 30 मिनिट या 5-6 सीटी लगाकर उबाल लें.चने के लिए हरी मिर्च, अदरक हरी धनिया काट लें.

  6. 6

    अब कड़ाही चढ़ाकर तेल गर्म करें.इधर सभी मसालों को थोड़े से पानी में घोलकर तैयार कर लें, ऐसा करने से मसाले जलते नहीं हैं.अब तेल में पहले हरी मिर्च,हींग, जीरा डालें फिर मसालों का घोल डालकर भून लें.
    अब मसालों में चने और नमक (नमक कम डालें क्योंकि उबालते समय भी डाला था) डालकर अच्छे से पकाए जब तक कि चने का पानी सूख ना जाएं.अब चने में अमचूर पाउडर और हरी धनिया डालें.चने तैयार हैं.

  7. 7

    आलू की सिंपल ड्राई सब्जी बनाने के लिए पैन में घी में डाल कर गर्म करें फिर उसमें हींग,जीरा, हरी मिर्च डालें.अब कटे हुए आलू फ्राई पैन में डालें और 2-3 मिनट तक भूने. अब आलू में स्वाद के अनुसार नमक, सूखी धनिया पाउडर,अमचूर पाउडर,देगी लाल मिर्च पाउडर डालें और भुनें.2 मिनट के बाद हरी धनिया डालकर गैस ऑफ कर दें आलू ड्राई तैयार हैं.

  8. 8

    आलू की तरी सब्जी बनाने के लिए कुकर में घी गर्म कर जीरा, हींग, हरी मिर्च, बारीक कटे अदरक डालें.फिर टमाटर डालकर उसके नर्म हो जाने तक भूने फिर उबले आलू और सभी मसालों डालकर 2 मिनट और भुनें.आवश्यकता के हिसाब से पानी और नमक डालें.फिर ढक्कन लगाकर 1 सीटी लगा लें. हरी धनिया डालकर गैस बन्द कर दे सब्जी तैयार हैं.

  9. 9

    पूरी बनाने के लिए आटे का डो तैयार कर ले.कढ़ाई में तेल गर्म करें और आटे से छोटी-छोटी लोई बना ले. चकला- बेलन की सहायता से पूरियों को बेल लें और मध्यम आंच पर पूड़ियों के दोनों साइड से गोल्डन होने तक तल कर प्लेट में निकाल लें|

  10. 10

    नवरात्रि कन्या भोग / प्रसाद थाली तैयार हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes