स्वीट कॉर्न सूप (sweet corn soup recipe in Hindi)

Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
Indore

#GA4
#week8
#sweetcorn

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हेल्थी खान पान भी बहुत जरूरी है।
ये सूप स्वादिष्ट होने के साथ साथ शरीर में ऊर्जा भी देता है।
सूप पीने से भूख भी खुलकर लगती है।ओर ये पचने में भी आसान होता है।
ओर सूप अगर सब्जियों से भरपूर हो तो ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

स्वीट कॉर्न सूप (sweet corn soup recipe in Hindi)

#GA4
#week8
#sweetcorn

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हेल्थी खान पान भी बहुत जरूरी है।
ये सूप स्वादिष्ट होने के साथ साथ शरीर में ऊर्जा भी देता है।
सूप पीने से भूख भी खुलकर लगती है।ओर ये पचने में भी आसान होता है।
ओर सूप अगर सब्जियों से भरपूर हो तो ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपस्वीट कॉर्न
  2. 1/4 कपगाजर
  3. 1/4 कपशिमला मिर्च
  4. 1/4 कपटमाटर
  5. 1 चम्मचसफेद काली मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचशक्कर
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 1 चम्मचबटर
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1/4 कपकॉर्न को मिक्सर में पानी के साथ एकदम बारीक पेस्ट बना ले।

  2. 2

    अब एक भगोनी में बटर डाले ओर फिर उसमें गाजर,टमाटर,शिमला मिर्च को बारीक काट कर डाले ओर 2 मिनिट फ्राई करे।

  3. 3

    अब इसमें 2+1/2 गिलास पानी डाले ओर उबलने दे।अब इसमें बचे हुए कॉर्न ओर पीसा हुआ कॉर्न का पेस्ट भी डाल दे।

  4. 4

    अब नमक,शक्कर,सफेद काली मिर्च का पाउडर भी डाले ओर धीमी आंच पर 15-20 मिनिट तक उबलने दे।

  5. 5

    अगर उपर झाग आए तो उसको चम्मच से हटाते जाए।
    अब कॉर्न फ्लोर को पानी में घोलकर इसमें मिलाए ओर गाढ़ा होने तक चलाए।

  6. 6

    अंत में उपर से 1 चम्मच बटर ओर नींबू का रस डाले ओर आंच बन्द कर दे।

  7. 7

    हमारा गरमा गरम टेस्टी ओर हैल्थी सूप बनकर तेयार है।
    ताजी मलाई/क्रीम डालकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
पर
Indore
l love cooking 😍 n passionate about it 🤩... specially baking cakes 🎂...cooking is drug for me❣️
और पढ़ें

Similar Recipes