स्वीट कॉर्न वेज सूप (sweet corn veg soup recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#winter5
स्वीट कॉर्न सूप एक चाइनीज रेसिपी है आप चायना के हर ढाबे और रेस्टोरेंट में मिलता हैकॉर्न एक बेहतरीन कोलेस्ट्रॉल फाइबर माना जाता है, जो दिल के मरीज़ो के लिए बहुत अच्छा हैमकई का सूप विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट की एक समृद्ध स्रोत शरीर को फिट और ऊर्जावान रखने में सहायक है!

स्वीट कॉर्न वेज सूप (sweet corn veg soup recipe in Hindi)

#winter5
स्वीट कॉर्न सूप एक चाइनीज रेसिपी है आप चायना के हर ढाबे और रेस्टोरेंट में मिलता हैकॉर्न एक बेहतरीन कोलेस्ट्रॉल फाइबर माना जाता है, जो दिल के मरीज़ो के लिए बहुत अच्छा हैमकई का सूप विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट की एक समृद्ध स्रोत शरीर को फिट और ऊर्जावान रखने में सहायक है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमक्का
  2. 1गाजर
  3. 1/2 कपमटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  6. 1 चम्मचसिरका
  7. 1 चम्मचगर्लिक पेस्ट
  8. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  9. 1/2 कपगोभी
  10. 2क्यूब बटर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब्जी को काट लें और उसको धो कर उसे उबाल लें

  2. 2

    अब पैन में बटर गर्म करें और उसमे गार्लिक पेस्ट डाले और फिर अदरक को डालें और सब्जी को डालें और फ्राई करें

  3. 3

    अब उसमें नमक, काली मिर्चऔर पानी डालें और उसको पकने दें

  4. 4

    अब उसमें कॉर्न फ्लोर को पानी में मिक्स करके उसे सूप में मिलाएं और उसको पकने दें

  5. 5

    अब सिरका में हरी मिर्च काट कर रखें और सूप सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes