इमली की चटपटी चटनी (imli ki chatpati chutney recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

Goldenapron4.0 #Week8#dip#इमली की चटनी सभी प्रकार की चाट को सर्व करने की प्रमुख चटनी है। इसे हम हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं और दाल में सांबर में या किसी भी तरह की सब्जी में खट्टा मीठा स्वाद लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इमली की चटपटी चटनी (imli ki chatpati chutney recipe in Hindi)

Goldenapron4.0 #Week8#dip#इमली की चटनी सभी प्रकार की चाट को सर्व करने की प्रमुख चटनी है। इसे हम हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं और दाल में सांबर में या किसी भी तरह की सब्जी में खट्टा मीठा स्वाद लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 50 ग्रामइमली
  2. स्वाद अनुसारगुड
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  6. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचपुदीना पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा
  9. 1 छोटाटुकड़ा अदरक या एक चौथाई चम्मच सोंठ पाउडर
  10. 1गिलास पानी
  11. 1 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  12. 1 चम्मचमसाला बूंदी
  13. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    एक बर्तन में हम गुड़ और इमली को पानी में करीब 45 मिनट से 1 घंटे तक भिगो देंगे

  2. 2

    करीब 45 मिनट के बाद गुड और इमली को हम धीमी आंच पर गैस पर चढ़ा देंगे और साथ ही ऊपर लिखे सारे मसाले हरा धनिया और मसाला बूंदी को छोड़कर सारे मसाले एक साथ डाल देंगे ।

  3. 3

    जब सारे मसाले गुड और इमली के पानी में अच्छी तरह से घुल जाए तब हम गैस को बंद कर देंगे ।अब इस मिश्रण को हम ठंडा होने तक ऐसे ही छोड़ देंगे।

  4. 4

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए तब हम एक चलनी से इस मिश्रण को छान लेंगे अपनी हथेली से इस मिश्रण को अच्छी तरह से निचोड़ लेंगे ताकि इसका जितना भी पल्प है वह चलनी के नीचे निकल जाए। जरूरत पड़ने पर आप इस में पानी डालकर पतला कर सकते हैं

  5. 5

    चम्मच की मदद से इस चटनी को एकसार लीजिए और ऊपर से मसाला बूंदी और हरी धनिया से सजाएं ।फ्रिज में इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए और ठंडा होने पर इसे छोले भटूरे या चाट या दही बड़े के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes