टमाटर का पुलाव (Tamatar ka pulao recipe in Hindi)

Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
  1. 1.1/2 कपचावल
  2. 6टमाटर
  3. 1प्याज़
  4. 5लहसुन की कलियां
  5. 1 इंचअदरक
  6. 4-5हरी मिर्च
  7. 2 टेबल स्पूनघी
  8. 2 टेबल स्पूनरिफाइंड तेल
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1.1/2 टी स्पूनपाव भाजी मसाला
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टी स्पूनहल्दी
  13. थोड़ा हरा धनिया
  14. 2 चुटकीहींग
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर 15-20 मिनट के लिए भीगा दे।

  2. 2

    इसके प्याज़, लहसुन और अदरक को बारीक काट लें। और हरी मिर्च को बीच से काट दे।

  3. 3

    3 टमाटर को काटकर उनका पेस्ट बनाएं और 3 टमाटर को बारीक काट लें।

  4. 4

    इसके बाद कूकर में तेल गर्म करें और उसमे घी डाले इसके बाद इसमें जीरा और खड़े मसले डाले । जीरा चटकने पर हींग, लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालें।फिर प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

  5. 5

    प्याज़ जब सुनहरा हों जाए तब टमाटर का पेस्ट डाले और थोड़ी देर तक भूनें। इसके बाद इसमें मसले डाले और अच्छे से भूनें

  6. 6

    जब मसाला अच्छे से भून जाएं तब तब उसमें कटे टमाटर डाले और थोड़ा भूने फिर उसमे चावल डालकर 2-3 मिनट भूनें और 2 1/2 गिलास पानी और हरा धनिया डालें और तेज आंच पर 2 सिटी दिलाएं।

  7. 7

    हमारा टमाटर का पुलाव तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
पर

Similar Recipes