बटाटा वड़ा (batata vada recipe in Hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#adr बटाटा वडा महाराष्ट्रीयन स्टाइल/पोटैटो फ्रिटर्स
बटाटा वडा महाराष्ट्र का एक फेमस स्नैक है।बहुत ही जल्दी से और किचन में अवेलेबल चिजो से आसानी से बन जाता है।इसका स्वाद इतना बढ़िया होता है कि लगभग सबको कोई भी टाइम पे खिलाओ चट कर ही जाते है।

बटाटा वड़ा (batata vada recipe in Hindi)

#adr बटाटा वडा महाराष्ट्रीयन स्टाइल/पोटैटो फ्रिटर्स
बटाटा वडा महाराष्ट्र का एक फेमस स्नैक है।बहुत ही जल्दी से और किचन में अवेलेबल चिजो से आसानी से बन जाता है।इसका स्वाद इतना बढ़िया होता है कि लगभग सबको कोई भी टाइम पे खिलाओ चट कर ही जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
१०-१२ वड़ा
  1. बेसन का मिश्रण बनाने के लिए
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 3-4 चम्मचचावल का आटा
  4. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारउबले और मैश किए आलू
  9. 4-5हरी मिर्च
  10. 8-9करी पत्ते
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 7-8लहसुनकी कलिया
  13. 1 चम्मचनींबू का रस
  14. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचतेल
  16. 1/2 चम्मचसरसो दाने
  17. आवश्यकतानुसारथोड़ी बारीक कटी धनिया पत्ती
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारवड़ा तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    बेसन,चावल आटा,नमक,हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर आटे का पकौड़े जैसा मिश्रण बनाए।

  2. 2

    हरी मिर्च,अदरक,करी पत्ते और लहसुन की दरदरी पेस्ट बना ले।

  3. 3

    कढ़ाई में २ टी स्पून तेल गरम करके उसमें सरसो के दाने डाले।उसमे मिर्ची वाली पेस्ट,हल्दी पाउडर डाले और इसमें आलू मिला दे।काली मिर्च पाउडर,नमक, नींबू का रस और धनिया पत्ती भी आलू में मिलाए।

  4. 4

    सब अच्छी तरह से मिक्स करके उसके गोले बनाए।

  5. 5

    एक कड़ाई में तेल गरम करें।बेसन के घोल में बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स करे।आलू के गोलों को बेसन मिश्रण में डुबाकर गरम तेल में मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तल लीजिए।

  6. 6

    हरी चटनी,लहसुन की चटनी, चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes