वड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#GA 4
#week 11
#green onion
मुंबई का फेमस वड़ा पाव बनाया है मैंने इसको green onion,corn डालकर बनाया है बहुत ही स्वादिष्ट बना है।

वड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

#GA 4
#week 11
#green onion
मुंबई का फेमस वड़ा पाव बनाया है मैंने इसको green onion,corn डालकर बनाया है बहुत ही स्वादिष्ट बना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
२-३ सर्विंग
  1. घोल बनाने के लिए:
  2. 1 कपबेसन
  3. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. वड़ा बनाने के लिए:
  7. 3-4आलू उबले(मैश किए)
  8. 8-10करी पत्ता
  9. 3-4हरी बारीक कटी
  10. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक कसा
  11. 2-3 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी
  12. 2-3 बड़े चम्मचहरी प्याज़ बारीक कटी
  13. 2 बड़े चम्मचकॉर्न उबले (मैश किए)
  14. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 छोटी चम्मचसरसों दाना
  19. आवश्यकतानुसारऑयल
  20. 6-7लहसुन कलियां
  21. 4-5हरी मिर्च
  22. 1-2 चम्मचसफेद तिल
  23. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  24. 1/2 कपब्रेड क्रम्बस
  25. 1पैकेट पाव

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन, मसाले डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल तैयार करें जैसे पिक में दिखाया है।

  2. 2

    अब पैन में तेल डालकर गरम करें सरसों दाना डालकर चटकाएं अदरक,हरी मिर्च डालकर भूनें।

  3. 3

    करी पत्ता, हरी प्याज़ डालकर २-३ मिनट मीडियम फ्लेम पर भूनें मसाले, कॉर्न, आलू डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  4. 4

    नमक डालकर ३-४ मिनट तक चलाते हुए भूनें और नॉर्मल होने दें।तब तक लहसुन, हरी मिर्च,तिल, अदरक को पीस लें।ब्रेड क्रम्बस, लहसुन पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  5. 5

    गोले बना लें पैन में तेल गरम करें अब गोले घोल में डिप करके फ्राई करें गैस फ्लेम मीडियम ही रखें।वडो को दोनो साइड से सुनहरा होने तक तल लें निकाल कर टिश्यू पेपर में रखें ऐसे ही सारे बनाकर रखें।

  6. 6

    अब एक बाउल में हरी चटनी,१ चम्मच रेड चिली सॉस डालकर मिलाएं पाव को में लगाएं तवे पर थोड़ा बटर डालकर दोनों साइड से हल्का सा शेक लें।

  7. 7

    हरी मिर्च को बीच से लम्बी आधा कट लगा कर तल लें निकाल कर टिश्यू पेपर में रखें।अब पाव में वड़ा रखकर चटनी लगाकर सर्विंग प्लेट में रखें और चटनी, हरी मिर्च के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes