शुगर फ्री एप्पल रबड़ी(Sugar free Apple rabdi recipe in Hindi)

Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
Delhi-NCR

#Tyohar

क्या हम अपने त्योहार मिठाई के बिना सोच सकते हैं? या हम कोई मिठाई मिठास के बिना सोच सकते हैं? आप सोच रहे हैं कि मैं के क्या बोल रही हूँ.....पर कुछ लौंग ऐसे हैं जो मिठाई नहीं खा सकते, चख भी नहीं सकते। तो आज की मिठाई स्पेशली इन्ही लोगों के लिए, सभी के लिए त्योहार की मिठास बनी रहे।

शुगर फ्री एप्पल रबड़ी(Sugar free Apple rabdi recipe in Hindi)

#Tyohar

क्या हम अपने त्योहार मिठाई के बिना सोच सकते हैं? या हम कोई मिठाई मिठास के बिना सोच सकते हैं? आप सोच रहे हैं कि मैं के क्या बोल रही हूँ.....पर कुछ लौंग ऐसे हैं जो मिठाई नहीं खा सकते, चख भी नहीं सकते। तो आज की मिठाई स्पेशली इन्ही लोगों के लिए, सभी के लिए त्योहार की मिठास बनी रहे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपफूल क्रीम दूध
  2. 1/4सेब
  3. 1 चम्मचपिस्ता
  4. 1 चम्मचबादाम
  5. 8-10धागे केसर
  6. 1/2 चम्मचशुगर फ्री चेरी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    किसी कटोरी में 4-5 धागे केसर के गरम दूध में भिगो देंगे।

  2. 2

    दूध को उबाल कर आधा होने तक गाढ़ा करेंगे।

  3. 3

    इसमे केसर वाला दूध भी डाल देंगे।

  4. 4

    अब इसे 1 बर्तन में निकाल कर फ्रिज में ठंडा कर लेंगे।

  5. 5

    अब सेब को छील कर कद्दूकस कर के रबड़ी में डाल देंगे और मिला देंगे।

  6. 6

    सर्विंग बाउल में डाल कर पिस्ता, बादाम, चेरी और केसर से सजायेंगे।

  7. 7

    ठंडी ठंडी परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
पर
Delhi-NCR
I am a Digital Marketing professional. But I am in love with cooking. I am pure vegetarian.https://www.facebook.com/bhojnamm
और पढ़ें

Similar Recipes