सत्तू बाटी (sattu bati recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365

#flour1
सत्तू की स्वादिष्ट बाटी,धनिया की चटनी, दाल और चोखे के साथ खाकर आनंद ही आनंद।

सत्तू बाटी (sattu bati recipe in Hindi)

#flour1
सत्तू की स्वादिष्ट बाटी,धनिया की चटनी, दाल और चोखे के साथ खाकर आनंद ही आनंद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बाटी का भरावन :-
  2. 2 कटोरीसत्तू
  3. 2मध्यम आकार की प्याज़ बारीक कटी
  4. 1टुकडा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  5. 2हरी मिर्च
  6. 5-6लहसुन की कलियाँ
  7. धनिया पत्ती कटी हुई
  8. 1भरवा लाल मिर्च के आचार का मसाला
  9. 2 नींबूका रस
  10. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल
  11. बाटी के लिये:-
  12. 2 कटोरीगेंहूं का आटा
  13. 2 छोटा चम्मचघी मोयन के लिए
  14. चटनी:-
  15. 1मुट्ठी भर धनिया पत्ती
  16. 4-5लहसुन की कलियाँ
  17. 3-4हरी मिर्च
  18. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेंहूं केआटे में दो चम्मच घी डाल कर मुलायम आटा गूँथ लें और ढक कर रख दें।

  2. 2

    प्याज,लहसुन, अदरक को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें। हरी मिर्च और धनिया पत्ती भी बारकक काट लें।

  3. 3

    सत्तू को छान लें और और सारी कटी सामग्री मिला लें,भरवा लाल मिर्च के आचार का मसाला, नींबू का रस डालें।

  4. 4

    सरसों का तेल और नमक डाल कर सारी सामग्री अच्छी तरह से मिलायें।

  5. 5

    अब रोटी के लोई जितना आटा लेकर हाथ से कटोरी जैसे आकार बना कर भरावन भर कर बाटियाँ तैयार कर लें।

  6. 6

    तैयार बाटियों को गैस तन्दूर में मध्यम से धीमी आंच पर पलट-पलट कर सेंक ले ।अब घी में डुबो कर दाल,चोखा,चटनी और कुछ मीठे के साथ सत्तू की गरमागरम स्वादिष्ट बाटी सर्व करें।

  7. 7

    धनिया की चटनी के लियें धनिया, लहसुन, हरी मिर्च और नींबूका रस डाल कर मिक्सी में पीस लें स्वादानुसार नमक मिलायें और चटनी तैयार ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes