मटर अखरोट की कचौड़ी (Matar akhrot ki kachori recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365

#winter1
आज मैने मटर की कचौड़ी बनाई,मटर के चटपटे मिश्रण में अखरोट के छोटे टुकड़ों ने मटर की कचौड़ी के स्वाद को कई गुना बढा दिया ।

मटर अखरोट की कचौड़ी (Matar akhrot ki kachori recipe in Hindi)

#winter1
आज मैने मटर की कचौड़ी बनाई,मटर के चटपटे मिश्रण में अखरोट के छोटे टुकड़ों ने मटर की कचौड़ी के स्वाद को कई गुना बढा दिया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.1/2कटोरी हरी मटर के दाने
  2. 4-5लहसुन की कलियाँ
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 छोटा चम्मचघी छौंक के लिए
  10. 2 कटोरीमैदा
  11. 1/2 चम्मचनमक
  12. 1/4 कटोरीघी मोयन के लिए
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर को छील कर दानो को धो लें।

  2. 2

    एक पैन में घी गरम करें, जीरा डालें, सारे मसाले, नमक डालकर धीमी आंच पर ढक कर पकायें। जब मटर गल जाये तो आंच तेज कर सारा पानी सुखाये। गैस बन्द कर दें और मटर को ठंडा होने दें।

  3. 3

    मैदा में नमक और घी का मोयन डाल कर मिलायें और पानी की सहायता से मुलायम आटा गूँथ लें और ढक कर रख दें ।

  4. 4

    मटर ठंडी होने के बाद मिक्सी में लहसुन हरी मिर्च डाल कर पीस लें और अखरोट को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें और मटर के मिश्रण में मिलायें।

  5. 5

    कडाही में तेल गरम करें, गूँथे मैदा को एक बार फिर से मसलें और लोइयां बना लें,कटोरीनुमा आकार बनायें और मटर अखरोट के मिश्रण को भरें।

  6. 6

    हल्के हाथों से बेल लें और गरम तेल में मध्यम आंच पर सुनहरा तल लें खट्टी चटनी या मीठे आचार या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes